वाराणसी: एक दिवसीय विश्व कप 2023 का 13वां मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को 69 रनों की करारी शिकस्त दी।
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड नहीं होने पर इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन, ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का
फैसला किया। अफगानिस्तान के गुरबाज और जादरान ने पहले विकेट के लिए 114 रन की
साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड ने वापसी की और
जल्दी-जल्दी विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, अब बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन से यात्री कर सकेंगे मुंबई का सफ़र
गुरबाज और इकराम की
अर्धशतकीय पारी
अफगानिस्तान की ओर बैटिंग करने आये गुरबाज ने 80 रन की
पारी खेली। अंत में इकराम ने 58 रन की तेज पारी खेल अफगानिस्तान
टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचाया। मुजीब ने 28 रन की कमियों पारियों खेलते हुए स्कोर 284 तक पहुंचा
दिया।
यह भी पढ़ें: बरेका में “वेंडर्स के अनुमोदन प्रक्रिया और सामान्य गलतियों के विश्लेषण” पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
अफगानिस्तान की दमदार गेंदबाजी
अफगानिस्तान के 285 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम
शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो पवेलियन लौट गए। रूट भी कुछ
खास नहीं कर सके और 11 रन बनाकर मुजीब का पहला शिकार बने।
यह भी पढ़ें: प्रदेश के करीब 16 हजार डीआर टीबी के मरीजों के लिए राहत की खबर
डेविड मलान ने 32 रन बनाए। हैरी ब्रुक ने 66 रन की पारी खेल, टीम को जीत दिलाने की कोशिश,
लेकिन मुजीब ने उनका विकेट लेकर इंग्लैंड के हौसले पस्त कर दिए। इंग्लैंड की पूरी टीम 215 रन पर सिमट गई।
अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब और राशिद को तीन-तीन विकेट मिले। मोहम्मद नबी को दो
विकेट मिले।
यह भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति NEP 2020: मनचाहे नतीजे पाने के लिये हमें इन पाँच चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटना होगा
No comments:
Post a Comment