Latest News

Thursday, September 28, 2023

सीसीटीवी फुटेज की मदद से सिगरा पुलिस ने शातिर चोर अंकित को किया गिरफ्तार, सुविधा साड़ी में हुई चोरी का नगदी और सामान बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु00सं0 0148/2023 धारा457/380/427/411/413 भा0 द0 वि0 थाना सिगरा व मु0अ0सं0 0051/2023 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना दशाश्वमेध कमि0 वाराणसी से सम्बन्धित वांछित शातिर अभियुक्त अंकित उर्फ कोमल सोनकर उर्फ ओमकार पुत्र महादेव सोनकर उर्फ डिंगुर प्रसाद निवासी सेमरा नई मस्जिद पोस्ट कटेसर मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्षको मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन के सामने टैक्सी स्टैण्ड के पास थाना भेलूपुर से समय करीब 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर में पार्षदों को मुफ्त में नहीं मिलेगा फोन

दिनांक 21/06/2023 को दिलीप कुमार शेवारामानी पुत्र स्व0 श्री नारायण दास शेवारामानी निवासी म0न0D 54/158 K-1 सन्त नगर लक्सा जनपद वाराणसी द्वारा सूचित किया गया कि मेरी साड़ी कि दुकान सुविधा साड़ी इण्डिया प्रा0लि0 जो कि सिगरा स्टेडियम के सामने स्थित है, दिनांक 20.06.2023 कि रात करीब 03.00 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान के पीछे कि दिवार को तोड़कर लिफ्ट के गेट शीशे को तोड़ कर लिफ्ट तार के सहारे नीचे ऊतर कर दरवाजे का तार काटकर दुकान के भूतल में प्रवेश कर कैश काउन्टर को तोडकर लगभग 5,00,000/-रू0 कैश चोरी करने और चादी का सिक्का, सोने कि गिन्नी एवं करीबन रू0 50,000/- का समान और शिशा, म्यूजिक सिस्टम क्षतिग्रस्त किये जाने के सम्बन्ध में थाना पर अभियोग दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें: भारत पहुंचते ही बाबर आजम 'भगवामय' हुए, वेलकम से चौंधिया गईं आंखें 

अभियोग दर्ज होने के उपरान्त सिगरा पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया तो फुटेज में एक व्यक्ति दुकान के पीछे कि दिवार को लोहे के सरिया के से तोड़कर लिफ्ट के गेट शीशे को तोड़ कर लिफ्ट तार के सहारे नीचे ऊतर कर दरवाजे का तार काटकर दुकान के भूतल में प्रवेश कर कैश काउन्टर को तोड कर चोरी करना व वहाँ पर मौजूद वस्तुओं को तोडफोड करते हुए दिखाई दे रहा है, जिसका रंगीन फोटो बनवाकर पतारसी सुरागरसी करते हुए सिगरा पुलिस द्वारा लगातार सक्रिय रहते हुए त्रिनेत्र कैमरों व लोकल क्षेत्र में लगे कैमरो की सहायता से अज्ञात अभियुक्त का पीछा करते हुए अभियुक्त के पते को तस्दीक किया गया । तथा आस- पास के लोगों को फुटेज को दिखाकर अभियुक्त की पहचान सुनिश्चित किया गया । अभियुक्त घटना के उपरान्त घर से फरार चल रहा था जिसकी लगातार दबिश के माध्यम से पतारसी सुरागरसी व सर्विलांस की मदद लेकर दिनांक 28.09.2023 को अभियुक्त को मण्डुवाडीह के रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया ।

यह भी पढ़ें: मानवता को शर्मसार करने वाली घटना.., उज्जैन में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर.. 

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, 0नि0 प्रभाकर सिंह चौ0 प्र0 सोनिया थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 सत्यम तिवारी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 सन्तोष यादव सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अजीत कुमार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 नागेन्द्र कुमार सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अनूप कुशवाहा थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, का0 मृत्युंजय सिंह  थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी, अमित यादव  थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे

No comments:

Post a Comment