Latest News

Thursday, September 28, 2023

विद्युत कर्मियों की पदोन्नति में की जा रही हीला हवाली का विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश ने किया विरोध

वाराणसी: मुख्यमंत्री द्वारा 30 सितंबर तक पदोन्नति की कार्यवाही पूरी किए जाने के आदेश का विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश ने स्वागत किया है विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के मंडल मंत्री एवं मीडिया प्रभारी अंकुर पांडेय ने बताया है कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के शीर्ष प्रबंधन द्वारा जहां अभियंताओं की पदोन्नति निरंतर जारी है वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय स्तर पर कर्मचारियों की पदोन्नति के मामले में घोर हीला हवाली की जा रही है मुख्य अभियंता संवर्ग, मंडलीय सवर्ग एवं खंडीय संवर्ग के पदोन्नति के तमाम पद रिक्त चल रहे है लेकिन किसी भी स्तर से पदोन्नति की कार्यवाही पूर्ण नही हो रही है. 


यह भी पढ़ें: अनंत चतुर्दशी पर इन राशियों का चमकेगा भाग्य, हो जाएंगे मालामाल, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

अभियंताओं के वर्षभर के रिक्त होने वाले पदों की गणना कर वर्ष में एक बार चयन समिति की बैठक कर पदोन्नति हेतु चयन की कार्रवाई पूर्ण कर दी जाती है और जैसे-जैसे अभियंताओं के पद रिक्त होते हैं तो उन पर तुरंत पदोन्नति कर दी जाती है परंतु वही अभियंताओं द्वारा कर्मचारी के वर्षों वर्षों से रिक्त पड़े पदों पर पदोन्नति की कार्रवाई पूर्ण करने में घोर हीला-हवाली किया जाता हैं जिसके कारण कर्मचारियों में बराबर असंतोष बना रहता है, मुख्य रूप से पद्दोन्नति एवं अन्य कर्मचारी समस्याओं संबधित 12 सूत्रीय मांग पत्र पर लगभग 4 घंटे चली वार्ता के बाद मुख्य अभियंता द्वारा समस्त अंकित समस्याओं का निदान कराने का प्रबल आश्वाशन दिया जिसके मिन्ट्स ऑफ मीटिंग जल्द ही मुख्य अभियंता स्तर से जारी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Mukherjee Nagar के गर्ल्स PG में लगी भयंकर आग, केजरीवाल बोले- घटना पर मेरी नजर

पांडेय ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महोदय से अपील किया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश का पालन किए जाने हेतु क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ ही साथ डिस्काम के अधिकारियों को भी निर्देशित करने की कृपा करें ताकि जहां माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश का पालन हो सके वहीं कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ प्राप्त हो सके।       

यह भी पढ़ें: NIA की तैयारी गैंगस्टर पर भारी, K नेटवर्क पर आखिरी प्रहार 

No comments:

Post a Comment