Latest News

Sunday, September 3, 2023

आज फिर चली तबादला एक्सप्रेस कई जिलाधिकारी हुए इधर से उधर

लखनऊ: आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को बनाया गया प्रयागराज का जिला अधिकारी तो वही मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ के भानु चंद्र गोस्वामी को आगरा का जिला अधिकारी बनाया गया इसके साथ ही साथ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा गौतम बुद्ध नगर मानवेंद्र सिंह को मुरादाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया तो इसके साथ ही मुरादाबाद के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को मथुरा का जिला अधिकारी बनाया गया।


यह भी पढ़े: मुगलसराय में फिर चली वाराणसी विकास प्राधिकरण की जेसीबी, कॉलोनाइजरों में हड़कंप

आपको बता दे की विशेष सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन तथा अपर आयुक्त गन्ना उत्तर प्रदेश लखनऊ के राहुल पांडे को जिलाधिकारी हमीरपुर बनाया गया तो वही परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समावेश क्षेत्र विकास अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ मृदुल चौधरी को जिलाधिकारी महोबा बनाया गया है।
ऐसा लग रहा है कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ हर जिले के जिला अधिकारियों को बदलने के मूड में है क्योंकि पिछले दिन 1 सितंबर को करीब एक दर्जन से ऊपर जिलाधिकारी की तबादले हुए थे तो वही आज 2 सितंबर को आधा दर्जन के आसपास जिला अधिकारियों के भी तबादले हुए हैं इससे तो यही जाहिर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं चाहते कि कोई भी जिलाधिकारी ज्यादा दिन तक किसी जगह पर रुका रहे या हो सकता है कि यह 2024 के चुनाव के मद्दे नजर ऐसा किया जा रहा हो हालांकि यह कहना भी मुश्किल है लेकिन फिर भी अगर तबादले हो रहे हैं इसके पीछे जरूर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का कोई ना कोई संकल्प जरूर होगा।

No comments:

Post a Comment