Latest News

Friday, September 01, 2023

यूपी में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, एक दर्जन से अधिक IAS अफ़सरों के तबादले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगभग एक दर्जन से अधिक IAS अफ़सरों के हुए तबादले। जी हाँ आपको बता दें कि बिजनौर के जिलाधिकारी उमेश मिश्र को कुशीनगर का जिलाधिकारी बनाया गया, गोरखपुर प्राधिकरण के VC महेंद्र सिंह तंवर को संतकबीर नगर का जिलाधिकारी बनाया गया, रामपुर के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मंदार को बिजनौर का जिलाधिकारी बनाया गया तो वही बस्ती के जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को मिर्ज़ापुर का जिलाधिकारी बनाया गया.


यह भी पढ़े: लंका पुलिस ने दो शातिर मोटरसाइकिल चोरो को किया गिरफ्तार, चोरी की 2 बाइक बरामद

इसके आलावा एटा के जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल को रामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया तो वही CEO BIDA प्रेम रंजन सिंह को एटा का जिलाधिकारी बनाया गया और विशेष सचिव IT इलेक्ट्रॉनिक्स को कानपूर देहात का जिलाधिकारी बनाया गया है.

यह भी पढ़े: बीजेपी सांसद के घर 'हत्याकांड' का खुलासा, महज 12 हजार रुपये के लिए की गई हत्या!

No comments:

Post a Comment