वाराणसी: "नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था तथा उत्थान महिला क्षेत्र स्तरीय समिति" के संयुक्त तत्वाधान में भदैनी वार्ड में स्थित रानी लक्ष्मी बाई जन्मस्थली पर महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़ें: फार्मेसी एशोसियेशन एवं ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर के साथ हुई एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला
इस जागरूकता कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष ममता ने किया. महिलाओं को जागरुक करते हुए ममता ने बताया कि वर्तमान समय में महिलाओं को हर प्रकार के हक और अधिकार सरकार के द्वारा दिए गए हैं लेकिन बस्तियों में आज भी महिलाओं को उन सभी अधिकारों की जानकारी नहीं है इस वजह से संस्था द्वारा गठित आगाज महिला संगठन के द्वारा हर वार्ड की महिलाओं को विभिन्न प्रकार की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही योजना के विषय में जागरूक करके सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: फूलपुर पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले लुटेरों को लूट की मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इन महिलाओं को सरकार के द्वारा मिले 33% आरक्षण के विषय में भी जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया की वर्तमान समय में हर जगह पर महिलाएं पुरुषों के बराबर अधिकार रखती हैं और आगे बढ़ सकती हैं फिर चाहे वह लोकसभा हो या विधानसभा हर जगह वह स्थान प्राप्त कर सकती हैं और इसके द्वारा उनकी आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, और मानसिक हर प्रकार की स्थिति में सुधार हो पाएगा जिससे कि वह समाज के विकास में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगे.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के पहले बड़े पैमाने पर होंगे तबादले, ट्रांसफर पॉलिसी के ये नियम पढ़ लें
समाजसेविका संध्या पांडे ने बताया महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार के क्षेत्र में आगे आकर सरकार के द्वारा दिए जा रहे प्रधानमंत्री स्वा निधि रोजगार योजना के माध्यम से रोजगार करके अपने आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकती हैं.संस्था के विजय कुमार ने उपस्थित सभी महिलाओं को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि हमारे देश के निपुण और परंपरागत कामगारों के लिए यह योजना है, इसके माध्यम से हमारे देश के परंपरागत कार्य करने वाले मजदूर जैसे - दर्जी , राजमिस्त्री, मोची, टोकरी बुनकर, लोहार, सोनार आदि वर्ग के लोग इसके माध्यम से अपने रोजगार को बढ़ाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस की पांच महिला कांस्टेबल पुरुष बनना चाहती हैं, डीजी ऑफिस में किया आवेदन...
इस जागरूकता कार्यक्रम में कुसुम लता सिंह, मंजू आंगनवाड़ी, संगीता आंगनवाड़ी, विजय लक्ष्मी गुजराल, अर्चना गुप्ता , लक्ष्मी देवी, कृष्णा देवी, मंजू लता, सुनीता देवी, अनीता, शीला ,रूपा गुप्ता, शकुंतला देवी, रिंकी, आकांक्षा, राजकुमारी, रामवती आदि महिलाएं उपस्थित रही.
यह भी पढ़ें: वाराणसी में पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के आगे कूदा युवक
No comments:
Post a Comment