Latest News

Tuesday, September 19, 2023

नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने में मदद करने वाले आरोपियों को शिवपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त कैंट के नेतृत्व में थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0339/2023 धारा 363,328, 120बी भादवि थाना शिवपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों राजीव कुमार शाह उर्फ राजू ठेकेदार पुत्र हरिशाह नि० हरपुर भिण्डी थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार और संजीव कुमार शाह पुत्र हरिशाहनि0 हरपुर भिण्डी थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार को दिनांक 18.09.2023 को समय करीब 12.55 बजे रिंग रोड चांदमारी शिवपुर से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। उपरोक्त प्रकरण मे दिनांक 11.08.23 को मुख्य अभियुक्त रंजीत राय की गिरफ़्तारी तथा अभियुक्त के कब्जे से अपहृता/ पीड़िता की बरामदगी की जा चुकी है।


यह भी पढ़ें: सिगरेट से भरा बैग चुराने वाले 03 शातिर चोरों को कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी गया मॉल बरामद

पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि हमलोग रंजीत राय के साथ काम करते थे, वो अक्सर उस लड़की से बात करता रहता था। एक दिन बोला कि हमे उसे लेकर भागना है तुम लोग मदद कर दो तो राजीव कुमार शाह उर्फ राजू ठेकेदार ने उस लड़की को नशिली दवा खिलाया था ताकि रास्ते में वह शोर न कर सके और संजीव शाह की मदद से रंजीत राय लड़की को लेकर भाग गया था।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धन्वंतरि हॉस्पिटल में लगाया रक्तदान शिविर, कार्यकर्ताओं में लगी रही रक्तदान करने की होड़

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह थाना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी, उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 बालमुकुन्द मौर्या थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 ज्ञानेन्द्र यादव थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: इन राशि वालों की आज खुलेगी किस्मत, पढ़िए आज का राशिफल

No comments:

Post a Comment