वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा घटनाओं के अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-399/2023 धारा 147, 148, 149, 302, 506 भादवि से संबंधित वांछित/नामजद अभियुक्तों रौनक सिंह पुत्र स्व० अमित कुमार सिंह नि0 ग्रा० व पो० कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी और अश्वनी सिंह पुत्र संतोष सिंह नि0 काजीहदकोट खाना नेवढिया जनपद जौनपुर को आज दिनांक 15.09.2023 को समय करीब 5.30 बजे सिंहपुर अडरपास से गिरफ्तार किया गया व घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: इस राशि वाले धन को लेकर रहें सावधान, सभी 12 राशियों का ये हैं दैनिक राशिफल
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर हम लोगों व सौरभ यादव के मध्य काफी दिनो से विवाद चल रहा था इसी क्रम में दिनांक- 10/09/2023 को रात्रि में लगभग 11 बजे के करीब सुरभि होटल के आगे अभिषेक सिंह, नितिन सिंह व हम लोगो द्वारा स्कार्पियो से सौरभ यादव की गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवा करके सौरभ यादव को घेरकर डन्डे आदि से उसके सर पर मारा गया था तथा उसे मरा हुआ समझ कर, मौके से हम लोग भाग गये थे। हम लोगो को जानकारी मिली कि उस समय सौरभ की मृत्यु नहीं हुई थी और वह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन हॉस्पिटल मे जब उसकी मृत्यु हो गयी तो हम लोग भागने की फिराक में यहा पर वाहन का इंतजार कर रहे थे इसलिए आप लोगो को देखकर हम पकड़े जाने की डर से भाग रहे थे कि आप लोगो ने हमे पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के 'मुल्ला' वाले बयान पर अजय राय का पलटवार, कहा- सूप तो सूप चलनियां बोले जिसमे 72 छेद
गिरफ्तारी करने वाली टीम पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, उ0नि0 राम नगीना यादव, उ0नि0 दुर्गेश सिंह, हे0का0 हरिप्रकाश यादव, हे0का0 रामबाबू, हे0का0 रामानन्द यादव, का0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, का0 आलोक कुमार मौर्या, का0 मोहित मीणा व चालक के0का0 सुरेन्द्रनाथ सिंह यादव थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: वाराणसी से सटे मुगलसराय में चला विकास प्राधिकरण का जेसीबी, कॉलोनाइजरों में हड़कंप
No comments:
Post a Comment