Latest News

Tuesday, September 26, 2023

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने साइबर ठगी से बचने के लिए जनपद वासियों से की अपील

वाराणसी: जनपद में हो रहें लगातार साइबर क्राइम को देखते हुए पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने इससे बचने के लिए जनपद वासियों से अपील करते हुए बताया कि किसी अनजान व्यक्ति को अपना बैंक डिटेल ना दें और ओटीपी ना शेयर करें.


बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन

उन्होंने यह भी बताया कि आज कल साइबर ठगी करने वाले इतने शातिर हो गए है की वो आप से अपनी आवाज बदलकर भी इस तरह की ठगी को तेजी से अंजाम दे रहे है और अगर आप सतर्क रहें तो इस तरह के साइबर ठगी से काफी हद तक बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: पशु क्रूरता के मामले मे चौबेपुर पुलिस ने अभियुक्त राज नारायण को किया गिरफ्तार

इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन यह भी कहा कि अगर आप के मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से फ़ोन आता है बिना किसी देरी के अपने नजदीकी थानें या फिर साइबर क्राइम सेल से तत्काल संपर्क करें और पूरा डिटेल उनको दें.

यह भी पढ़ें: पशु क्रूरता के मामले मे चौबेपुर पुलिस ने अभियुक्त सरवर को किया गिरफ्तार

साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि आज कल क्रिप्टो करेंसी के जरिए भी साइबर ठगी बहुत ही तेजी से हो रहा है जिसमे न जानें कितने लोगो होंगे इनके शिकार. उन्होंने ने यह भी कहा कि अगर साइबर क्राइम से बचना है तो इन सभी बैटन का ध्यान रखना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: शहरी सीएचसी सरनाथ में सिजेरियन प्रसव शुरू

No comments:

Post a Comment