Latest News

Sunday, September 24, 2023

फूलपुर पुलिस ने हाइवे पर लूट करने वाले लुटेरों को लूट की मोटर साइकिल के साथ किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 24.09.2023 को फूलपुर पुलिस नें संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान रामपुर हाइवे अंडर पास के पास से मु0अ0सं0 0516/2022 धारा 394,325,411,473 भा0द0वि0 से सम्बन्धित लूट की एक अदद मोटर साइकिल UP65 CV9781 के साथ अभियुक्तों अनीश यादव पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम बर्जी, थाना फूलपुर, वाराणसी और सोहम मिश्र उर्फ टेंडर पुत्र रंगीले मिश्रा निवासी ग्राम थाने, थाना फूलपुर, वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तरी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही किया जा रहा है। 


यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के पहले बड़े पैमाने पर होंगे तबादले, ट्रांसफर पॉलिसी के ये नियम पढ़ लें

अभियुक्तों नें पूछताछ के दौरान बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है। पकड़े जाने के डर से हम लोग इसका नंबर प्लेट बदल दिए है। इस गाड़ी को हम लोग दो अन्य लोग प्रदीप गौड़ पुत्र रविंद्र गौड़ निवासी बर्जी थाना फूलपुर वाराणसी और किशन राजभर पुत्र रमेश राजभर निवासी असवारी कुआर थाना फूलपुर वाराणसी के साथ मिलकर सिंधुरिया-नागापुर हाईवे कट के पास से पिछले साल दिसंबर के महीने में मोटर साइकिल से जा रहे व्यक्ति को बांस से मारकर घायल कर मोटर साइकिल और मोबाइल फोन लूट कर भाग गए थे।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस की पांच महिला कांस्टेबल पुरुष बनना चाहती हैं, डीजी ऑफिस में किया आवेदन...

बरामदगी/ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अमित मार यादव थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 शेषनाथ गोड थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 राजेश सिंह थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 विवेकानंद द्विवेदी थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक राम सिंह यादव थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 संजय यादव थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 पुष्पेन्द्र सिंह यादव थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 रुपचन्द्र यादव थाना फूलपुर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस टीम के साथ सर्विलांस टीम से हे0का0 संतोष सरोज कमिश्नरेट वाराणसी, का0 मंटू सिंह कमिश्नरेट वाराणसी, का0 मनीष सिंह कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment