Latest News

Saturday, September 16, 2023

पाण्डेयपुर पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर शातिर मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओं के अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0247/ 23 धारा 392/411 भा0द0वि0 से संबंधित वांछित अभियुक्तों भूपेन्द्र यादव पुत्र बिरजन यादव निवासी दादुपुर थाना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी और दीपचन्द पुत्र गुलाबचन्द निवासी दादूपुर थाना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी को दिनांक 15.09.2023 को समय करीब 11.50 बजे महादेव मन्दिर पोखरा के पास से 01 अदद लूट के मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



पूछताछ करने पर अभियुक्त भूपेन्द्र यादव ने बताया कि मैं दिनांक 13.09.2023 को समय करीब 04 बजे शाम को अपने दोस्त दीपचन्द की पल्सर गाड़ी पर बैठा हुआ था तभी हमलोगों के सामने से एक महिला साईकिल से अपनी मोबाईल पर बात करते हुये जा रही थी, मेरे पास मोबाईल नहीं था, मुझे लालच आ गया और हमलोग एसटीपी प्लांट आजमगढ़ रोड के पास मोबाईल को छीन कर वहाँ से भाग गये थे।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 शशि प्रताप सिंह थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी,  हे0का0 सुरेन्द्र मौर्या थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 हरिशचन्द्र गुप्ता थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 मनीष तिवारी थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment