Latest News

Saturday, September 16, 2023

पीएम मोदी के जन्मदिन पर भाजपा 73 मंदिरों में करेगी भजन, 100 वार्डों में चलेगा सफाई अभियान तथा अस्पतालों में होगा फलों का वितरण

वाराणसी: देश ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व के लोकप्रिय नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर एवं जिले की ओर से रविवार को अनेकों कार्यक्रम संपन्न होंगे। शनिवार को दिन में गुलाब बाग सिगरा स्थित पार्टी के महानगर कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को जिले एवं महानगर की ओर से अनेकों कार्यक्रम सम्पन्न होंगे तथा स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस मनाया जाएगा।


यह भी पढ़ें: अधिकारी या अखबार, आखिर कौन बोल रहा झूंठ ?

सर्वप्रथम प्रातःकाल नगरीय सीमा के सभी 100 वार्डों तथा ग्रामीण सीमा के गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। तत्पश्चात् लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत अस्पतालों में फलों का वितरण भी किया जाएगा तथा सायंकाल 5:00 बजे से 6:00 बजे तक 73 मंदिरों पर सुंदरकांड पूजन अर्चना व आरती का कार्यक्रम संपन्न होगा। गुलाब बाग कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को दायित्व सौंपा गया। 

यह भी पढ़ें: Corona के बाद अब Nipah Virus से खौफ में लोग, पढ़ें क्यों खतरनाक है ये वायरस और क्या हैं इसके लक्षण

महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ के अनुसार प्रातः 7:00 बजे स्वच्छता अभियान व महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण के कार्यक्रम के क्रम में राजर्षि मंडल में राजर्षि जी, अंबेडकर जी तथा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा, सारनाथ मंडल में मुंशी प्रेमचंद जी तथा श्री साहब देव जी की मूर्ति, बागेश्वरी एवं धूपचंडी मंडल द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी की मूर्ति, कैंट मंडल द्वारा लोकमान्य तिलक जी की मूर्ति, महामना एवं रविदास मंडल द्वारा महामना जी की मूर्ति, रामनगर मंडल द्वारा शास्त्री जी की मूर्ति, दीनदयाल और मध्यमेश्वर मंडल द्वारा चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति तथा काशी विश्वनाथ मंडल द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम संपन्न होगा।

यह भी पढ़ें: पाण्डेयपुर पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर शातिर मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार 

उसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, श्री शिव प्रसाद गुप्त हॉस्पिटल, कोनिया अस्पताल (टीबी पेशेंट), काशी हिंदू विश्वविद्यालय ट्रामा सेंटर, श्री रामकृष्ण मिशन अस्पताल, जमुना सेवा सदन अस्पताल शिवपुर तथा रामनगर अस्पताल में फल वितरण का कार्यक्रम तय किया गया।

पीएम मोदी  के दीर्घायु हेतु मंदिरों में सुंदरकांड, पूजन अर्चन व आरती के कार्यक्रम के क्रम में मुख्य रूप से महावीर मंदिर अर्दली बाजार, अष्टभुजी मंदिर शिवपुर, दुर्गा माता मंदिर नटनिया दाई, राम मंदिर तरना, चौरा माता मंदिर तेलिया बाग, दुर्गा माता मंदिर लहरतारा, राम जानकी मंदिर सिगरा और रामकटोरा, सारंगनाथ मंदिर सारनाथ, गणेश मंदिर गणपति नगर, लक्ष्मी मंदिर पहड़िया, काली माता मंदिर पांडेयपुर, शैलपुत्री मंदिर जाललीपुरा, चौरा माता मंदिर अलईपुरा, हनुमान मंदिर पंचकोशी, धूपचंडी मंदिर धूपचंडी, बेचूबीर महादेव मंदिर शिवपुरवा, जगन्नाथ मंदिर लल्लापुरा, मनोकामना मंदिर माधोपुर,  विष्णु मंदिर अस्सी, हनुमान मंदिर अस्सी, जगन्नाथ मंदिर अस्सी, केदारेश्वर मंदिर सोनारपुर, अंगिया जोगिया सुंदरपुर, हनुमान मंदिर सुंदरपुर, हनुमान मंदिर करौंदी, शिवजी मंदिर ककरमत्ता, विघ्न हरण हनुमान जी रामपुरा, विजय वीर हनुमान मंदिर देवकीनंदन, श्री कामना निधि पंचमुखी हनुमान मंदिर रथयात्रा, मनसा देवी मंदिर रामनगर, नंदीग्राम मंदिर रामनगर, विश्वकर्मा मंदिर रामनगर, राधा कृष्ण मंदिर रामनगर, काल भैरव मंदिर, मंगला गौरी मंदिर, शंकर जी मंदिर प्रह्लादघाट, माता बारी मंदिर कोनिया, त्रिलोचन महादेव मंदिर, दुर्गा माता मंदिर दुर्गाकुंड, हनुमान जी मंदिर पिपलानी कटरा, आदि विशेश्वर बेनिया बाग, जालपा देवी मंदिर गोला, हाटकेश्वर महादेव, महामृत्युंजय महादेव, बड़ा गणेश मंदिर  बागेश्वरी देवी मंदिर, कृतिवशेश्वर महादेव तथा ज्वरहरेश्वर महादेव मंदिर सहित अनेकों मंदिरों में कार्यक्रम संपन्न होंगे।

यह भी पढ़ें: सौरभ हत्या कांड में पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गरफ्तार, सौरभ पर पहले से दर्ज है कई मुकदमें

बैठक के दौरान मुख्य रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, लोकसभा प्रभारी एवं एमएलसी अश्विनी त्यागी, जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, महापौर अशोक तिवारी, विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, नवीन कपूर जगदीश त्रिपाठी, प्रवीण सिंह गौतम, संयोजक अभिषेक मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव एवं एडवोकेट अशोक कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के 'मुल्ला' वाले बयान पर अजय राय का पलटवार, कहा- सूप तो सूप चलनियां बोले जिसमे 72 छेद

No comments:

Post a Comment