Latest News

Sunday, September 17, 2023

जनपद के समस्त आयुष्मान मेला में 31 सौ से अधिक लोगों को मिला चिकित्सीय व स्वास्थ्य लाभ

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस पर जनपद में आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी अभियान के साथ सेवा पखवाड़ा स्वास्थ्य स्वच्छता अभियान भी शुरू हुआ। इसी क्रम में रविवार को जनपद के सभी आठ ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी), 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला का आयोजन किया गया। इस दिवस पर जनपद के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में 3152 व्यक्तियों को चिकित्सीय व स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। साथ ही सभी मेला में 17 हजार से अधिक पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।  


यह भी पढ़ें: लाभार्थियों को समस्त योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता – डॉ नीलकंठ

इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री एवं दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने दुर्गाकुंड सीएचसी पर आयोजित आयुष्मान मेला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीक्षक डॉ सारिका राय, डॉ मंजूषा रानी, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ ईशिता एवं अन्य स्टाफ से मेला में प्रदान की जा रही चिकित्सीय स्वास्थ्य सेवाओं और आयुष्मान कार्ड लाभार्थियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही चिकित्सालय की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ किए जाने को लेकर निर्देश दिया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन से आयुष्मान भवः अभियान और सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की जा रही है। वर्तमान सरकार समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रखने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। जनपद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों पर आवश्यक उपकरण सहित जांच उपचार आदि सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है जिससे हर व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में जानकारी दी गई। योजना के अंतर्गत पात्र सूचीबद्ध लाभार्थियों को दी जा रही निःशुल्क पाँच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया के बारे में भी व्यक्तियों को जानकारी दी गई।   

यह भी पढ़ें: राज्यमंत्री की उपस्थिती में डीडीयू चिकित्सालय की इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का हुआ शिलान्यास

सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित आयुष्मान मेला में आयुष्मान गोल्डन कार्ड, गर्भावस्था एवं प्रसव कालीन परामर्श, पूर्ण टीकाकरण एवं परिवार नियोजन संबंधी साधनों एवं परामर्श की व्यवस्था रही। इसके साथ ही मातृ व बाल स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं, टीबी, मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, कुष्ठ आदि बीमारियों की जानकारी, जांच एवं उपचार की नि:शुल्क सेवाएं दी गई। पीएचसी पर जो जांच नहीं हो पाईं उन मरीजों को जांच के लिए सीएचसी अथवा जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।   

इस मौके पर डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह, महानगर उपाध्यक्ष आत्मा विसेश्वर, पार्षद अक्षयबर सिंह, रत्न देव सिंह, अशोक अग्रहरी, जिला सलाहकार (तंबाकू) डॉ सौरभ प्रताप सिंह, एसटीएस उदय शंकर सिंह, रमाकांत त्रिपाठी, रामकृष्ण शुक्ला, डीजीएनओ सागर कुमार, अभिजीत श्रीवास्तव, अखिलेश, शिवांगी, एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: गाड़ी चलाते समय इस राशी समेत यह जातक रहें सावधान, लग सकती है चोट, पढ़ें राशिफल

लाभार्थियों ने सराहा - दुर्गाकुंड सीएचसी पर पहुंचे भगवानपुर निवासी अनुराग पटेल (19) को उनके राशन कार्ड के माध्यम से आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। अनुराग ने बताया कि उनका सफ़ेद राशन कार्ड है जिसमें छह यूनिट (सदस्य) हैं। सरकार की इस नई पहल से उनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है। अब वह जल्द ही अन्य पाँच सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवा लेंगे। आवश्यकता पड़ने पर आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाएंगे। एक अन्य लाभार्थी लंका निवासी विष्णु (36) को दुर्गाकुंड सीएचसी पर आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। विष्णु का छह यूनिट का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: अधिकारी या अखबार, आखिर कौन बोल रहा झूंठ ?

No comments:

Post a Comment