Latest News

Friday, September 1, 2023

लंका पुलिस ने दो शातिर मोटरसाइकिल चोरो को किया गिरफ्तार, चोरी की 2 बाइक बरामद

वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा सर्विलान्स टीम के सहयोग, सीसीटीवी फुटेज तथा मुखबिर सूचना के आधार पर मु0अ0सं0- 0346/2023 धारा 411/413 भा0द0वि0 थाना-लंका कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त आदित्य जायसवाल पुत्र आनंद कुमार जायसवाल निवासी सिंधौरा बाजार थाना सिंधौरा, वाराणसी उम्र 20 वर्ष व एक बाल अपचारी को बजबजा प्लांट वहद ग्राम नैपुरा के पास से दिनांक 31.08.2023 को समय 22.05 बजे उनके कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल बरामद किया गया तथा नाबालिक अपचारी को थाना कार्यालय में बैठाया गया एवं आदित्य जायसवाल को हिरासत पुलिस में लिया गया। उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लंका पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


यह भी पढ़े: बीजेपी सांसद के घर 'हत्याकांड' का खुलासा, महज 12 हजार रुपये के लिए की गई हत्या!

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि कुछ महीने पहले हम दोनो मिलकर एक गाड़ी कैंट से तथा एक गाड़ी मिर्जापुर बस अड्डे से चुराए थे । आज हमलोग बेचने के लिए ग्राहक बुलाए थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया । पकड़े गए अभियुक्त आदित्य जायसवाल उपरोक्त से कडाई से पुछताछ करने पर बताया कि हमलोग अन्य दोस्तो के साथ मिलकर BHU से भी वाहन चोरी किये थे, जिसमें कुछ दोस्त 2-3  दिन पूर्व चोलापुर पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये थे जिसकी वजह से हम लोग यह गाड़ी बेचकर बाहर भाग जाना चाहते थे। मुझे माफ कर दीजिए आगे से मैं चोरी नहीं करूंगा।

यह भी पढ़े: शिवपुर पुलिस ने दुष्कर्म, लूट व एससी/एसटी एक्ट के अभियुक्त सतीश उर्फ सूरज प्रजापति को किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में अश्वनी पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना लंका, उ0नि0 कमल भूषण राय चौकी प्रभारी बीएचयू थाना लंका, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मौर्य चौकी प्रभारी नगवा थाना लंका, हे0का0 जितेन्द्र सिंह थाना लंका, हे0का0 अरविन्द कुमार राय थाना लंका, हे0का0 संजय कुमार थाना लंका, का0 सन्तोष कुमार यादव सर्विलान्स टीम, का0 विरेन्द्र यादव क्राइम टीम थाना लंका, का0 बृजेश कुमार प्रजापति थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे

यह भी पढ़े: चुनाव में हार का बदला लेने के लिए रामजीत यादव जांच के नाम पर गांव के विकास कार्यों में डाल रहे हैं बाधा

 

No comments:

Post a Comment