वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के वारण्टी/वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मु0नं0 191/2023 धारा 138 NI Act थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी से सम्बन्धित. वारण्टी कालीम खान पुत्र मो० हासिम खान निवासी एस8/415-ए-11 के रजा कालोनी मकबूल आलम रोड खजुरी हुकुलगंज थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमि० वाराणसी के घर से आज दिनांक 12.09.23 को समय 00.40 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 आनन्द कुमार मिश्र थाना लालपुर पाण्डेयपुर, उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment