Latest News

Tuesday, September 5, 2023

क्राइम ब्रांच व एस0ओ0जी0 की संयुक्त पुलिस टीम ने वांछित ठग अमित कुमार श्रीवास्तव को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वांछित / फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व एस० ओ०जी० कमिश्नरेट वाराणसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 548/2021 धारा 420/ 467/ 468/ 471/ 406/ 504/ 506/ 120बी भादवि थाना रोहनिया से संबंधित वांछित अभियुक्त अमित कुमार श्रीवास्तव पुत्र अशोक कुमार स्थाई पता आराजी नं0 470 सी0एच0 रमदत्तपुर अकथा चौराहा पहाड़िया थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी हालपता रमेश चन्द्र पाठक के घर पर 5/149 RS संजय नगर कालोनी थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी को दिनांक 04.09.2023 को समय करीब 18.30 बजे पहडिया चौराहा बेनीपुर रोड़ पर सड़क के किनारे से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




घटना दिनांक 23.12.2021 को वादी मुकदमा उत्तम सिंह जनरल मेनेजर सेल्स ऑटोलिक प्रा० लि० रोहनिया वाराणसी ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि कंपनी मे कार्यरत अमित कुमार श्रीवास्तव ( रिटेनर) व अन्य कर्मचारियों की मिली भगत से कंपनी के लॉग इन आईडी और पासवर्ड के आधार पर कम्पनी के पोर्टल पर फर्जी हस्ताक्षर कर कई कूटरचित दस्तावेज तैयार करवा कर अपलोड कर जालसाजी करने, लोन के बाबत उपलब्ध करवाये गये कूटरचित कागजात व कागजात में वर्णित धनराशि वास्तिवक से कम व भिन्न होने से कुल मिला कर लगभग एक करोड़ पंद्रह लाख रुपये गबन करने के संबंध में थाना रोहनिया पर मु0अ0सं0-548/2021 धारा 420/468/406/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना अपराध शाखा में नियुक्त उ0नि0 बब्बन सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।


गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में उ0नि0 बब्बन सिंह अपराध शाखा कमिश्ररेट वाराणसी, उ0नि0 आदित्य मिश्रा एस०ओ०जी० कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 चन्द्रभान यादव एस० ओ०जी० कमिश्ररेट वाराणसी, का0 पवन कुमार तिवारी एस०ओ०जी० कमिश्नरेट वाराणसी, का0 शंकर राम गौतम एस०ओ०जी० कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment