Latest News

Wednesday, September 27, 2023

Mukherjee Nagar के गर्ल्स PG में लगी भयंकर आग, केजरीवाल बोले- घटना पर मेरी नजर

 नई दिल्ली: मुखर्जी नगर इलाके में बुधवार शाम को चार मंजिला गर्ल्स पीजी इमारत में आग लग गई। इस इमारत में फंसी 34 छात्राओं और एक नवजात शिशु को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस हादसे में पांच छात्राओं को धुएं कीवजह से सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसारमुखर्जी नगर में एसएफएस फ्लैट के सामने चार मंजिला इमारत में गर्ल्स पीजी संचालित किया जाता है। इसमें यूपीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली छात्राएं रहती हैं।


यह भी पढ़ें: NIA की तैयारी गैंगस्टर पर भारी, K नेटवर्क पर आखिरी प्रहार

बताया जा रहा है कि इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बुधवार शाम को अचानक आग लग गई। धीरे धीरे पूरी इमारत धुएं से भर गई। इसकी वजह से पहलीदूसरी और तीसरी मंजिल पर रह रही हैं छात्राएं निकलने में कामयाब हो गईं। लेकिन चौथी मंजिल पर चार छात्राएं फंसी हुई थीं।

इस दौरान सूचना मिलने पर दमकल की एक एक करके कुल 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। इसके साथ ही सीढ़ी के माध्यम से चौथी मंजिल पर फंसी छात्राओं को भी सुरक्षित निकाल लिया गया। लेकिन धुआं फेफड़े के अंदर जाने से छात्राओं को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर मिलनें तक तक इमारत में कूलिंग की प्रक्रिया चल रही थी। मौके पर छात्रों एवं पुलिस की भारी भीड़ जमा थी।

यह भी पढ़ें: सीडीओ की सख्त चेतावनी, तीन दिन में काम पूरा न हुआ तो एडीओ पंचायत और सचिवों का वेतन रोका जाएगा और निलंबन भी होगा

दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने आगे कहा- चीजें नियंत्रण में हैं। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग पूरी तरह से बुझ गई है। इमारत में करीब 35 लड़कियां फंसी थीं। ऐसा लगता है कि आग सीढ़ी के पास लगे मीटर बोर्ड से शुरू हुई और ऊपरी मंजिल तक फैल गई। इमारत में बेसमेंट और तीन मंजिलें और हैं। इसमें केवल एक ही सीढ़ी है। छत पर एक रसोईघर भी है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने साइबर ठगी से बचने के लिए जनपद वासियों से की अपील

मुखर्जी नगर में इससे पहले भी आग लगने की भयावह घटना सामने आ चुकी है। जून माह में मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई थी। तब आग की चपेट में कोचिंग सेंटर आया था। इस कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने किसी तरह पाइप से उतर अपनी जान बचाई थी। इस घटना की चर्चा देशभर में हुई थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस पर संज्ञान लिया था।

यह भी पढ़ें: बरेका केन्द्रीय चिकित्सालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन

उस समय दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रहे सभी कोचिंग सेंटरों का सर्वे कराने का निर्देश दिया था। उस समय दिल्ली नगर निगम ने नियमों की अनदेखी करने को लेकर 897 संपत्तियों को नोटिस जारी किया था। कुछ संपत्तियों को खाली कराया गया था। कुछ संपत्तियां सील कर दी गई थीं। हाल ही में एमसीडी ने मुखर्जी नगर के लगभग 20 कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया था जबकि 80 कोचिंग सेंटरों को सील करने का नोटिस जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें: पशु क्रूरता के मामले मे चौबेपुर पुलिस ने अभियुक्त राज नारायण को किया गिरफ्तार

No comments:

Post a Comment