लखनऊ: आलमबाग़ के आनन्द नगर के फ़तेहअली चौराहे के किनारे बनी वर्षों पुरानीं एक मकान गिर गया जिसमे एक ही परिवार के 5 लोगों के मलबे में दब कर मौत हो गयी है. मरने वालों में तीन बच्चों सहित 5 लोग शामिल है.
यह भी पढ़ें: जनपद में सफलतापूर्वक चला सघन मिशन इंद्रधनुष - 5.0 का दूसरा चरण
हालाँकि अभी इस हादसे के कारण का पता नही चल पाया है लेकिन लोगों की मानें तो यह मकान वर्षो पुराना था और जर्जर हो गया था इसी वजह से गिर गया. जब मकान गिरा उस समय माकन के अन्दर पिता सतीश चन्द्र उम्र 40 साल, माँ सरोजनी देवी उम्र 35 साल, बेटा हर्षित उम्र 13 साल, बेटी हर्षिता उम्र 10 साल और बेटा अंश उम्र 5 साल की इस भीषण हादसे में मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड बनाने में वाराणसी प्रदेश में अव्वल
No comments:
Post a Comment