वाराणसी: दिनांक 13-09-2023 को पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय बाबतपुर में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उपस्थित समस्त थाना प्रभारी व आईजीआरएस मुंशी के साथ अपराध समीक्षा बैठक की गयी जिसमें जोन में लम्बित आईजीआरएस/प्रार्थना पत्र, हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गयी।
यह भी पढ़ें: सभी को निरोग रखने के लिए चलेगा आयुष्मान भवः अभियान, राष्ट्रपति ने किया का वर्चुअल शुभारंभ
आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों को भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्धता, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आदेशित किया गया । चोरी, लूट, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधो (पॉक्सो अधिनियम, दहेज हत्या) को वरीयता के आधार पर निस्तारण करने तथा संलिप्त अपराधियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही लूट/चोरी/नकबजनी के मुकदमों का खुलासा करते हुए शिघ्र निस्तारव व पेशेवर अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा व गैंगेस्टर की कार्यवाही तथा जेल से छुटे अपराधियों की निगरानी करने हेतु कहा गया।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत दक्षिणी विधानसभा में निकली अमृत कलश यात्रा
नये युवा जो जाति विशेष के नाम पर गैंग बनाकर विद्यालयों/स्कूलों में जाकर धमकाते हैं उनपर सतर्क दृष्टि रखने व उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने तथा शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो का शतप्रतिशत अनुपालन करने/कराने हेतु आदेशित किया गया। इस दौरान गोमती ज़ोन के अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा व सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: जी-20 के अनुपातहीन तमाशे की चकाचौंध से मोदीराज ने बहुत-सी अप्रिय सच्चाईयों को कामयाबी के साथ छुपाया
No comments:
Post a Comment