Latest News

Thursday, September 28, 2023

यूपी के इस शहर में पार्षदों को मुफ्त में नहीं मिलेगा फोन

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में अब पार्षदों को मुफ़्त में मोबाइल फोन नहीं मिलेगा. पार्षदों को मोबाइल अपने जेब से खरीदना होगा. नगर निगम उन्‍हें केवल सिम देगा और बात करने का खर्च वहन करेगा. इसके लिए निगम प्रशासन ने सभी पार्षदों से आधार की फोटो कॉपी मांगी है.


यह भी पढ़ें: भारत पहुंचते ही बाबर आजम 'भगवामय' हुए, वेलकम से चौंधिया गईं आंखें

आपको बता दें कि गाजियाबाद नगर निगम पहले सभी पार्षदों को मोबाइल खरीदकर दिए थे. जिनमें सिम भी शामिल था. पिछले दस वर्ष से नगर निगम इस तरह की सुविधा पार्षदों को देता आया है. मगर इस बार ऐसा नहीं है. नई पॉलिसी के तहत नगर निगम प्रशासन पार्षदों को मोबाइल सेट नहीं देगा.

No comments:

Post a Comment