Latest News

Monday, September 18, 2023

महानगर के 100 वार्डों में चलाया गया स्वच्छता अभियान, शाम को 73 मंदिरों में हुआ पूजन अर्चन का कार्यक्रम

वाराणसी: रविवार को काशी के सांसद और देश का संपूर्ण विश्व में डंका बजाने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान, अस्पतालों में फलों का वितरण तथा शाम को मंदिरों में पूजन - अर्चन कर प्रधानमंत्री मोदी के शतायु होने की कामना की। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि पीएम मोदी ने जीवन के हर पल में भारत मां की सेवा की है। उनका हर क्षण राष्ट्र को आगे बढ़ाने में लगा है। नरेंद्र मोदी ने भारत को हर क्षेत्र में नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। उनके जीवन से सभी को कुछ ना कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है।


यह भी पढ़ें: जनपद के समस्त आयुष्मान मेला में 31 सौ से अधिक लोगों को मिला चिकित्सीय व स्वास्थ्य लाभ

राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि नव भारत के प्रणेता भारत को विश्व गुरु बनाने के मार्ग को प्रशस्त करने वाले प्रधानमंत्री मोदी आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं भारत को विकास पथ पर आगे बढ़ाने वाले कर्तव्य निष्ठा व्यक्तित्व के धनी नव विचारधारा के प्रवर्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विराट ऊर्जा के स्रोत हैं जिससे भाजपा के करोड़ों - करोड़ कार्यकर्ता प्रेरणा लेते हैं

राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के शिल्पकार देश के प्रधानमंत्री मोदी असंख्य भाजपा कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक हैं। विधायक व पूर्व राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया में भारत की ताकत का लोहा मनवाते हुए भारत का गौरव बढ़ाया है जिसका प्रमाण जी - 20 में पूरी दुनिया ने देखा भी है।

प्रातःकाल नगरीय सीमा के सभी 100 वार्डों तथा ग्रामीण सीमा के गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रातः 7:00 बजे स्वच्छता अभियान व महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण के कार्यक्रम के क्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल तथा विधान परिषद सदस्य अश्वनी त्यागी ने कचहरी चौराहा स्थित अंबेडकर जी की मूर्ति,  राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने मलदहिया चौराहा स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल जी की मूर्ति, राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने सिगरा स्थित लोकमान्य तिलक जी की मूर्ति, महापौर अशोक तिवारी ने लंका स्थित महामना मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा, विधायक व पूर्व राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने लहुराबीर चौराहा स्थित चंद्रशेखर आजाद जी की मूर्ति, भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने मिंट हाउस स्थित स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति, प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने भोजूबीर स्थित राजर्षि जी की मूर्ति, एमएलसी अशोक धवन ने रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री जी की मूर्ति, के साथ सारनाथ मंडल में मुंशी प्रेमचंद जी की मूर्ति तथा काशी विश्वनाथ मंडल द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा मूर्तियों पर माल्यार्पण किया गया।

यह भी पढ़ें: लाभार्थियों को समस्त योजनाओं का लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता – डॉ नीलकंठ

पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, श्री शिव प्रसाद गुप्त हॉस्पिटल, कोनिया अस्पताल (टीबी पेशेंट), काशी हिंदू विश्वविद्यालय ट्रामा सेंटर, श्री रामकृष्ण मिशन अस्पताल, जमुना सेवा सदन अस्पताल शिवपुर तथा रामनगर अस्पताल में फल वितरण किया गया।

पीएम मोदी के दीर्घायु हेतु मंदिरों में सुंदरकांड, पूजन अर्चन व आरती के कार्यक्रम के क्रम में मुख्य रूप से महावीर मंदिर अर्दली बाजार, अष्टभुजी मंदिर शिवपुर, दुर्गा माता मंदिर नटनिया दाई, राम मंदिर तरना, चौरा माता मंदिर तेलिया बाग, दुर्गा माता मंदिर लहरतारा, राम जानकी मंदिर सिगरा और रामकटोरा, सारंगनाथ मंदिर सारनाथ, गणेश मंदिर गणपति नगर, लक्ष्मी मंदिर पहड़िया, काली माता मंदिर पांडेयपुर, शैलपुत्री मंदिर जाललीपुरा, चौरा माता मंदिर अलईपुरा, हनुमान मंदिर पंचकोशी, धूपचंडी मंदिर धूपचंडी, बेचूबीर महादेव मंदिर शिवपुरवा, जगन्नाथ मंदिर लल्लापुरा, मनोकामना मंदिर माधोपुर,  विष्णु मंदिर अस्सी, हनुमान मंदिर अस्सी, जगन्नाथ मंदिर अस्सी, केदारेश्वर मंदिर सोनारपुर, अंगिया जोगिया सुंदरपुर, हनुमान मंदिर सुंदरपुर, हनुमान मंदिर करौंदी, शिवजी मंदिर ककरमत्ता, विघ्न हरण हनुमान जी रामपुरा, विजय वीर हनुमान मंदिर देवकीनंदन, श्री कामना निधि पंचमुखी हनुमान मंदिर रथयात्रा, मनसा देवी मंदिर रामनगर, नंदीग्राम मंदिर रामनगर, विश्वकर्मा मंदिर रामनगर, राधा कृष्ण मंदिर रामनगर, काल भैरव मंदिर, मंगला गौरी मंदिर, शंकर जी मंदिर प्रह्लादघाट, माता बारी मंदिर कोनिया, त्रिलोचन महादेव मंदिर, दुर्गा माता मंदिर दुर्गाकुंड, हनुमान जी मंदिर पिपलानी कटरा, आदि विशेश्वर बेनिया बाग, जालपा देवी मंदिर गोला, हाटकेश्वर महादेव, महामृत्युंजय महादेव, बड़ा गणेश मंदिर  बागेश्वरी देवी मंदिर, कृतिवशेश्वर महादेव तथा ज्वरहरेश्वर महादेव मंदिर सहित अनेकों मंदिरों में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें: राज्यमंत्री की उपस्थिती में डीडीयू चिकित्सालय की इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का हुआ शिलान्यास

विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान अतिथियों के अलावा प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कपूर, अशोक चौरसिया, सुशील त्रिपाठी, प्रदीप अग्रहरि, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, अशोक पटेल राहुल सिंह, आत्मा विश्वेश्वर, साधना वेदांती, इंजीनियर अशोक यादव, अभिषेक मिश्रा, आलोक श्रीवास्तव, एडवोकेट अशोक कुमार, मधुकर चित्रांश, डॉ गीता शास्त्री मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, डॉ रचना अग्रवाल, नीरज जायसवाल, डॉक्टर हरि केसरी, बृजेश चौरसिया, डॉक्टर अनुपम गुप्ता, मधुप सिंह, दिलीप साहनी, किशन कनौजिया, विवेक मौर्य, इंदु भूषण गुप्त सहित सभी मोचन प्रकोष्ठों के महानगर एवं मंडलों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे। अभिषेक वर्मा गोपाल, अजय प्रताप सिंह, अजीत सिंह, जितेंद्र यादव, गोपाल जी गुप्ता, जगन्नाथ ओझा, कमलेश सोनकर, रतन मौर्य, संदीप चौरसिया, नलिन नयन मिश्र, सिद्धनाथ शर्मा, शत्रुघ्न पटेल, राम मनोहर द्विवेदी। 

यह भी पढ़ें: अधिकारी या अखबार, आखिर कौन बोल रहा झूंठ ?

No comments:

Post a Comment