Latest News

Monday, September 25, 2023

पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त आजाद गुप्ता को चोलापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त के गुमशुदा / अपहृता की बरामदगी एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0373/2023 धारा 363, 366,504,376 भादवि व ½ पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अपहृता / पीड़िता को सकुशल बरामद करते हुए वांछित अभियुक्त आजाद गुप्ता पुत्र अशोक गुप्ता नि० ग्राम पलहीपट्टी गोसाईपुर थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को दिनांक 25.09.2023 को समय करीब 11.30 बजे ब्रह्म बाबा मन्दिर महाबीर के सामने आजमगढ़ वाराणसी हाईवे पर थाना चोलापुर से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



पूछताछ में अभियुक्त आजाद गुप्ता ने बताया कि मैं अपहृता से पिछले काफी समय से प्रेम करता हूँ। मैं उसको बहला-फुसलाकर दिनांक 21.08.2023 को सुबह लगभग 9 बजे दशवतपुर आकर उसको फोन करके घर से बाहर बुलाया और वहा से हम दोनो आटो से बनारस कैण्ट स्टेशन गये और ट्रेन से मुम्बई चले गये फिर मुम्बई से लोकल ट्रेन से गुजरात चले गये, जहाँ पर सम्राट नगर सूरत में मैने किराये पर रूम लिया और 25 दिन तक वहा पर मैं और अपहृता पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। जब हम लोगो के पास पैसे खत्म हो गये तो हम दोनो घर वापस आ रहे थे, जहाँ रिंग रोड के आगे आजमगढ़ रोड पर आप लोगों ने हम दोनो को पकड़ लिया।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मनीष पाल थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 नवजीत सरोज थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी, म0का0 सुनीता कुमारी थाना चोलापुर कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment