वाराणसी: पुलिस आयुक्त के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त यण्णा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण ने एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-525/2023 धारा 379/411 भादवि से संबंधित वाछित अभियुक्त मोनू प्रजापति पुत्र दुर्गा प्रजापति निवासी ग्राम उमरहां थाना चीरपुर जनपद वाराणसी को दिनांक 25.09.2023 को समय करीब 04.30 बजे ग्राम पूरनपट्टी थाना चौबेपुर में कबाड़ की दुकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त मे चोरी गया 10 टुकड़ा फार्मा व 700/- ० नगद (घोरी के सामान का) बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त मोनू प्रजापति ने बताया कि मैं और मेरे दोस्त गौतम ने मिलकर दिनांक 22/23-09- 2023 की रात्रि में झाम की मड़ई से राममूरत सिंह की दुकान से 05 सेट फार्म कुल 20 टुकड़ा चोरी करके वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रही एक भाड़े की गाड़ी से लाकर गौतम की कबाड़ की दुकान पर छुपा दिया था कल रात को हम लोगों ने 10 टुकड़ा फार्मा एक ट्रक वाले को बेच दिया, जिससे मिलने वाले पैसो को हम लोगो ने आपस में बराबर-2 बांट लिया था जो पैसा आपको मेरे पास से मिला है वह उन्ही पैसो मे से बचा हुआ है तथा आज शेष बचे 10 टुकड़ा फार्मा को बेचने के लिये ले जाने हेतु वाहन का इन्तजार कर रहे थे कि आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में उ0नि0 श्यामनारायण यादव थाना चौबेपुर कमिश्ररेट वाराणसी, उ0नि0 अंकित कुमार राय थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 सचिन गोस्वामी थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 बृजेश कुमार थाना चौबेपुर कमिश्ररेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment