Latest News

Tuesday, September 05, 2023

चौबेपुर पुलिस ने पॉक्सो व एससी/एसटी एक्ट के मुकदमे मे वांछित अभियुक्त कुलाऊ राजभर उर्फ कुलबुल को किया गिरफ्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम तथा वांछित/ फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-487/2023 धारा 376 भा0द0वि0 व 3/4 पाक्सो एक्ट व 3(2)V एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त कुलाऊ राजभर उर्फ कुलबुल पुत्र शिवमूरत राजभर निवासी तरयां थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक 05.09.2023 को समय करीब 09.00 बजे पूरनपट्टी बाजार थाना चौबेपुर वाराणसी से गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अवधेश कुमार थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अनुज कुमार सिंह थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 रवि कुमार गौतम थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment