वाराणसी: जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के प्रयास लगातार जारी हैं। इसी क्रम में सारनाथ स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में रविवार रात्रि में आपरेशन से पहला प्रसव हुआ। उच्च जोखिम वाली गर्भवती के हुए सिजेरियन प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
यह भी पढ़ें: चौबेपुर पुलिस ने चोरी में वांछित अभियुक्त मोनू प्रजापति को किया गिरफ्तार, कब्जे से 10 टुकड़ा फार्म और नगदी बरामद
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सीएचसी सारनाथ के लोकार्पण के साथ ही ओपीडी की सेवाएं एवं मरीजों को भर्ती कर इलाज किए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: तीन वारंटियों को रोहनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
सीएमओ ने कहा कि सारनाथ सीएचसी क्षेत्र के नागरिकों के लिए बेहद उपयोगी होगा। अब उन्हें मातृ एवं बाल स्वास्थ्य की जांच एवं प्रसव कराने के लिए दूर नहीं जाना होगा। इसके साथ ही सीएचसी सारनाथ में सामान्य प्रसव के साथ ही सिजेरियन प्रसव की सुविधा भी उपलब्ध कर दिया गया है है।
रविवार को देर रात यहां आपरेशन से पहला प्रसव सफलतापूर्वक कराया गया। आपरेशन एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डा. निकुंज कुमार वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अर्चना वर्मा एवं डा. अभिमन्यु सिंह, स्टाफ नर्स अमृता द्विवेदी, अमन राय की देखरेख में किया गया।
सीएचसी सारनाथ के चिकित्सा अधीक्षक डा. अभिमन्यु सिंह ने बताया कि क्षेत्र की एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा के चलते यहां भर्ती कराया गया था। वह उच्च जोखिम वाली गर्भवती थी। लिहाजा रविवार को देर रात आपरेशन कर सुरक्षित प्रसव कराया गया। आपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं।
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले AIADMK ने भाजपा को दिया झटका, दक्षिण में छोड़ गया एक बड़ा साथी
No comments:
Post a Comment