वाराणसी: सभी को निरोग रखने की उम्मीद से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को बटन दबाकर आयुष्मान भवः अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अभियान के साथ ही राष्ट्रपति एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने देश के विभिन्न राज्यों से जुड़े सभी लोगों को स्वस्थ और निरोग बनाए रखने का सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का लक्ष्य निर्धारित किया है। जनपद स्तर से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ समारोह व संजीव प्रसारण पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय सभागार में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य ने की। इस अवसर पर एमएलसी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, अगजरा विधायक त्रिभुवन राम, मंत्री अनिल राजभर प्रतिनिधि व जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, सीएमओ डॉ संदीप चौधरी, सीएमएस डॉ दिग्विजय सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत दक्षिणी विधानसभा में निकली अमृत कलश यात्रा
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ किया जाएगा, जो कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती दो अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। इस 15 दिवसीय अभियान में आयुष्मान भारत से जुड़ी समस्त योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जाएगा। 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा शुरू होगा। इसके साथ स्वच्छता अभियान, आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान, आयुष्मान ग्राम पंचायत, आयुष्मान मेला, रक्तदान और अंगदान जैसे कई कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। इस अभियान में जनपद के समस्त आयुष्मान भारत योजना के पात्र सूचीबद्ध लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे। आयुष्मान कार्ड से लाभार्थियों को निःशुल्क पाँच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों से अपील की कि अभियान के सफल संचालन के लिए समुदाय में सभी लोगों की मदद करें और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाएं।
यह भी पढ़ें: जी-20 के अनुपातहीन तमाशे की चकाचौंध से मोदीराज ने बहुत-सी अप्रिय सच्चाईयों को कामयाबी के साथ छुपाया
जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में जनपद के सभी लोगों को बेहतर चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इस अभियान से जनपद के प्रत्येक व्यक्ति को चिकित्सा व स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध किया कि ऐसे लाभार्थियों की सूची तैयार करें, जिससे पता चल सके कि कितने लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बना और कितनों का नहीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस 15 दिवसीय अभियान में सौ फीसदी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। साथ ही अन्य चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: एचआईवी की सही जानकारी हर व्यक्ति के लिए आवश्यक है: डॉ पीयूष राय
जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भवः अभियान के प्रमुख पाँच घटक सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला (प्रत्येक शनिवार), आयुष्मान ग्राम पंचायत संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही आयुष्मान अर्बन (नगरीय), आंगनबाड़ी एवं शासकीय शालाओं में बच्चों की स्क्रीनिंग आदि संबंधी जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 में उन पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे जिनके सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में नाम हैं, अंत्योदय लाल राशन कार्ड हो या श्रम कार्ड अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 2020 के बीच बना हो। जनपद में ऐसे 12 लाख लाभार्थी हैं, जिसमें से छह लाख से अधिक लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। शेष सभी लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड अभियान में बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से प्राप्त निर्देश के क्रम में पात्र गृहस्थी कार्ड (छह यूनिट या उससे अधिक) वाले परिवारों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान एप से लाभार्थी स्वयं आयुष्मान कार्ड बना सकता है।
यह भी पढ़ें: फर्जी कॉल सेंटर का हुआ भंडाफोड़, एसटीएफ ने किया चार आरोपियों को गिरफ्तार
इस मौके पर पद्मश्री प्रो केके त्रिपाठी, पद्मश्री प्रो सरोज चूड़ामणि, अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने भी आयुष्मान भवः अभियान को सफल बनाए जाने को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए। सीएमओ ने कहा कि अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के लिए विभागीय सभी अधिकारियों को ज़िम्मेदारी दी जा चुकी है। जनपद स्तर पर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान मेला में प्रथम सप्ताह गैर संचारी रोगों, दूसरे सप्ताह संचारी रोगों जैसे टीबी, कुष्ठ व अन्य, तीसरे सप्ताह मातृ-बाल स्वास्थ्य व पोषण एवं चौथे सप्ताह नेत्रदान देखभाल संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: टीबी उन्मूलन, संचारी रोग व टीकाकरण के प्रति छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
निक्षय मित्रों को मिला प्रशस्ति पत्र तो आयुष्मान लाभार्थियों को पीवीसी कार्ड - कार्यक्रम के अंत में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके उपचार में बेहतर सहयोग करने के लिए चार निक्षय मित्रों राहुल राय, अरुण कुमार सिंह, डॉ प्रीति व अजीत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के पाँच लाभार्थियों नीलम गुप्ता, सोना देवी, सहिदुनिशा, अमरावती देवी व मुन्नी देवी को आयुष्मान पीवीसी कार्ड प्रदान किया गया। इस मौके पर एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, नोडल अधिकारी, अधीक्षक, चिकित्साधिकारी, डीपीएमयू इकाई, डीएचईआईओ, चिकित्सक, डीआईयू एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: इन तीन राशियों के लिए कष्टकारी रहेगा बुधवार, जानें हर राशि का हाल
No comments:
Post a Comment