Latest News

Friday, September 8, 2023

आदमपुर पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी-प्रेमिका को किया गिरफ्तार

वाराणसी: दिनांक- 05/06.09.2023 थाना आदमपुर पर मृतक संजय कुमार साहनी पुत्र गनेश प्रसाद निवासी ए-38/224 कोनिया वाराणसी के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज की गई थी । दिनांक 06.09.2023 को एक अज्ञात शव कोटवा गांव के पास सूर्य मंदिर के बगल में झाड़ी में मिलने की सूचना प्राप्त हुई मौके पर थाना आदमपुर व मृतक के परिजन पहुंचकर शव की शिनाक्त की गई तो उक्त शव संजय साहनी का ही था । 


यह भी पढ़ें: रिंग रोड: 270 मीटर बढ़ेगी गंगा सेतु की लंबाई, कटान के कारण पिलर बढ़ाने का लिया गया फैसला

मृतक के परिजन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना आदमपुर पर मु0अ0सं0- 94/2023 धारा 302 भादवि बनाम पिन्टु ठठेरा व पूजा विश्वकर्मा दर्ज किया गया आर0एस0 गौतम पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर थाना आदमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 94/2023 धारा 302 भादवि थाना आदमपुर, कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित सम्बन्धित वांछित अभियुक्त पिन्टू कुमार ठठेरा उर्फ नखड़ू पुत्र टुनटुन कुमार ठठेरा निवासी विन्ध्याचल सिह के मकान मे किराये पर कोनिया घाट पुल के बगल मे थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 20 वर्ष को चन्दन शहीद मजार के पास थाना आदमपुर से दिनांक 06.09.2023 को समय करीब 17.00 बजे गिरफ्तार किया गया  तथा मुकदमा उपरोक्त की वांछित अभियुक्ता पूजा विश्वकर्मा पुत्री स्व. बच्चेलाल निवासी विन्ध्याचल सिह के मकान मे किराये पर कोनिया घाट पुल के बगल मे थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 24 वर्ष को दिनांक 07.09.2023 को समय 10.30 बजे कोनिया घाट पुल के पास थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 201 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

यह भी पढ़ें: इन तीन राशियों पर आज बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मै पूजा विश्वकर्मा पुत्री स्व. बच्चेलाल निवासी विन्ध्याचल सिह के मकान मे किराये पर कोनिया घाट पुल के बगल मे थाना आदमपुर वाराणसी से बहुत प्यार करता हूँ, लेकिन संजय कुमार साहनी लगातार पूजा को परेशान करता रहता था तथा वह पूजा को मेरे बारे मे भड़काते हुए खुद से प्यार करने को कहता था जिस बात को लेकर हम और पूजा ने उसको कई बार समझाया  लेकिन वह नही मानता था । जिससे मैं और पूजा ने मिलकर तारीख 04-05/09/2023 को रात में शराब पिलाकर ब्लेड से गला रेतकर कोटवा गांव के पास सूर्य देव मंदिर के बगल में झाड़ी में फेंक दिया

यह भी पढ़ें: लोगों को जागरूक करने की जगह सरकारी पैसे से खुद का और अपने पिता का प्रचार कर रहे हैं ग्राम प्रधान 

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 अजीत कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी, वरिष्ठ उप निरीक्षक सूरज तिवारी थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 अगद कुमार सिंह चौकी प्रभारी लाटभैरव थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 तरुण कुमार कश्यप चौकी प्रभारी हनुमान फाटक थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ.नि. प्रशिक्षु चन्दन कुमार थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी, मुख्य आरक्षी ब्रम्हाशंकर राय थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी, मुख्य आरक्षी संजय वर्मा थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी, आरक्षी अजय विक्रम सिंह, थाना आदमपुर वाराणसी, महिला आरक्षी अंजू थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी, महिला आरक्षी चाँदनी सोनकर थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे


यह भी पढ़ें: ग्राम पंचायत नारायनपुर के साधन सहकारी समिति के विकास कार्य में अनियमितता, पहली बारिश में ही टपकने लगी छत

No comments:

Post a Comment