Latest News

Friday, September 29, 2023

विधायक समेत कार्यकर्ताओं ने सेवा बस्तियों में किया संपर्क अभियान

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के सेवा पखवाड़ा के तहत अनुसूचित जाति के सेवा बस्तियों में संपर्क अभियान के तीसरे दिन कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने स्थानीय लोगों से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सेवा और समर्पण की पार्टी है। जिसका उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्त करना ही नहीं, बल्कि राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने का है। इसके लिए जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता गांव की सेवा बस्तियों में संपर्क कर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की दलितों के हित में चलाई जा रही लोक कल्याण योजनाओं को बताने का काम कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने शहरी क्षेत्र में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर करने को लेकर दिया ज़ोर

उन्होंने कहा कि एक धरती एक परिवार और एक भविष्य के अनुरूप प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर वर्ग का सरोकार हो रहा है आज हर वर्ग के लोगों का विश्वास भाजपा और पीएम के प्रति बड़ा है सभी वर्गों के सहयोग से 2024 में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

उत्तरी विधानसभा की विभिन्न सेवा बस्तियों में संपर्क के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे, क्षेत्रीय मंत्री राकेश शर्मा व डॉ सुदामा पटेल ने कहा कि जहां पूर्ववर्ती सरकारों में जाति विशेष के लोगों को ही योजनाओं का लाभ मिलता था, वहीं अब बिना किसी भेदभाव के लाभ पहुंचाने का काम पार्टी कर रही है। 

यह भी पढ़ें: दिव्यांग राष्ट्रीय टी-20 मैच में बंगाल ने ट्रॉफी जीती और उत्तर प्रदेश ने दिल जीता

इस अभियान के महानगर प्रमुख एडवोकेट अशोक कुमार जाटव ने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ काम करना है। महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ ने बताया कि महानगर के सभी 13 मंडलों के मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सेवा बस्तियों में संपर्क अभियान चलाकर बाबा साहब अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है तथा कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों व योजनाओं के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मोदी की चुप्पी, मोदी के बोल!

No comments:

Post a Comment