वाराणसी: दिनांक 04.09.2023 को प्राधिकरण सभागार में नगर नियोजक मनोज कुमार की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अन्तर्गत विकास एवं योजना को लेकर वाराणसी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा व ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी तथा अन्य व्यापारियों के साथ एक बैठक की गयी.
यह भी पढ़े: 21वीं सदी में विद्यालय एवं शिक्षकों से अपेक्षाएं
जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर योजना में प्रस्तावित विकास योजना के दृष्टिगत विचार-विमर्श किया गया। बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर योजना में आने वाली ट्रांसपोर्ट सम्बन्धी एजेन्सी, गोदाम, दुकानें, शो-रूम, ढाबा, लोहा मण्डी व वेयर हाउसिंग तथा अन्य मण्डियों के स्थानान्तरण को लेकर चर्चा हुई। चर्चा में अनिवार्य सुविधाओं यथा-सड़क, ट्रक पार्किंग, लोडिंग-अनलोडिंग एरिया, धर्मकॉटा व अन्य मूलभूत सुविधाओं को रखते हुए एक अत्याधुनिक व शहर के ट्रांसपोर्ट सम्बन्धी जरूरतों को पूरा करते हुए एक नया व आधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर बसाये जाने के सम्बन्ध में मन्तव्य व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़े: ये तीन राशियां किसी भी विवाद से रहे दूर, आ सकती है मुसीबत
बैठक में व्यापार मण्डल के सदस्यों से ट्रांसपोर्ट नगर योजना में क्या-क्या अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जा सकती हैं के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों से जरूरतों के दृष्टिगत सुविधाएं विकसित करने हेतु लिखित रूप से प्राधिकरण को अवगत कराये जाने हेतु कहा गया ताकि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों द्वारा दिये गये सुझावों को वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा योजनान्तर्गत रखे जाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता अरविन्द कुमार शर्मा, आनन्द मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment