वाराणसी: भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सूर्य सरोवर परिसर में दिनांक 12 से 14 अगस्त 2023 तक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ कल दिनांक 12.08.2023 को प्रात: 10:00 बजे बरेका महाप्रबंधक बासुदेव पांडा द्वारा किया जायेगा।
भारत की आजादी के 75 साल की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए इस फोटो प्रदर्शनी के माध्यपम से अपने स्थाबपना काल से लेकर अब तक की गौरवपूर्ण विकास गाथा को छायाचित्रों के माध्यमम से दिखाया जाएगा। इसमें अब तक आयोजित महत्व पूर्ण अवसरों पर ली गयी फाटो को प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर देशभक्ति सांस्कृततिक कार्यक्रम के तहत किड्स ग्रुप एवं शिवांसी फिटनेस जोन द्वारा गणेश वंदना एवं उत्साेह से भरा नारी सशक्तिकरण एवं देशभक्ति नृत्यस की प्रस्तुशति की जाएगी।
इसके अतिरिक्त 12 से 14 अगस्त 2023 तक प्रतिदिन सायं 06:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक देशभक्ति पर आधारित सांस्कृीतिक संध्या एवं कवि सम्मेणलन का आयोजन किया जाएगा। सम्पूशर्ण कार्यक्रम का समन्वृय बरेका जन सम्पिर्क अनुभाग द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment