Latest News

Sunday, August 20, 2023

इन 2 राशियों के लिए रविवार का दिन रहेगा भारी, होगा नुकसान, पढ़ें क्या कहते हैं आपके सितारे!

वाराणसी: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 17 अगस्त, दिन रविवार है. ये दिन सूर्य जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है.  तो आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.

 


वाराणसी में कई थानों के बदले थानाध्यक्ष, पढ़ें किसको कहाँ मिली तैनाती?

मेष राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा.  सेहत नरम रहेगी. खानपान का ध्यान रखें. कोई नया काम शुरू नहीं करना चाहिए, क्योंकि आप घाटे में रहेंगे. किसी से विवाद हो सकता है, सावधानी बरतें.

वृषभ राशि: इस राशि के जातकों के लोगों के लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा. गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें. किसी विवाद में फंस सकते हैं. लाभ मिलेगा आज बिजनेस में . व्यापारिक साथी आपको छोड़ सकता है. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी.

मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन ठीक रहेगा. बिजनेस भी ठीक रहेगा. ससुराल वालों से काफी आर्थिक मदद मिल सकती है.  सेहत बिगड़ सकती है, ख्याल रखें. आज का दिन रोमांच का दिन है. छात्रों के लिए दिन मेहनत भरा रहेगा. परिवार में माहौल ठीक रहेगा. 

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम दिखाई दे रहा है. व्यापार ठीक रहेगा. कहीं भारी मात्रा में प्रॉपर्टी आदि में निवेश कर सकते हैं. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन ठीक है, आज नए संपर्क बनेंगे. आप कुछ नया कर सकते हैं. परिवार के साथ समय गुजारें.

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग फिल्म महोत्सव दिव्यांगों के प्रति समाज की भावना में लाएगा बदलाव: लक्ष्मण आचार्य

सिंह राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन ठीक ठाक है. सेहत का ख्याल रखें. काम के सिलसिले  में  बाहर घूमने जा सकते हैं.छोटे बच्चों का ख्याल रखें, खेल में चोट लग सकती है.  जीवनसाथी के बीच बहस हो सकती है, इसलिए बहस से बचें. किसी को उधार ने दें.

कन्या राशि: इस राशि के जातकों के लोगों के लिए दिन मध्यम रहेगा. आज किसी काम में मन नहीं लगेगा. बिजनेस ठीक रहेगा.  आर्थिक स्थिति सुधरेगी. कहीं पर निवेश कर सकते हैं. आय का एक नया स्रोत मिलेगा. किसी मांगलिक कार्य शामिल हो सकते हैं. बाहर दोस्तों के साथ खाना खा सकते हैं.

तुला राशि: इस राशि के जातकों के जातकों के लिए दिन मध्यम दिखाई दे रहा है. नया घर या कार खरीदने का विचार कर सकते हैं. सेहत नरम रह सकती है. स्वास्थ्य में गिरावट से छुटकारा मिलेगा.  परिवार में कोई नया व्यक्ति शामिल हो सकता है.बाहर घूमने जा सकते हैं.

जनपद में सफलतापूर्वक चला मिशन इंद्रधनुष 5.0 का पहला चरण

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन ठीक रहेगा.  चुनौतियों से घिरे रहेंगे.  व्यापार में कमी होगी. पत्नी से विवाद बढ़ जाएगा, इसलिए वाणी पर संयम रखें.  अपनी सेहत का ध्यान रखें. कोई रिश्तेदार घर पर आ सकता है.

धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मध्मय दिखाई दे रहा है. किसी पुराने दोस्त से अच्छी मुलाकात होगी. अटके काम पूरे हो सकते हैं. शाम को थकान हो सकती है. कुछ नया करने की सोच सकते हैं. नौकरी को लेकर अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. 

मकर राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन मिला जुला रहेगा. किसी धार्मिक कार्य में हिस्सा ले सकते हैं. बिजनेस ठीक रहेगा. अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. सेहत को लेकर सावधान रहें. घर या कार खरीद सकते हैं। आपकी योजनाओं में अच्छा निवेश मिल सकता है.

बड़ागाँव पुलिस ने दुष्कर्म व छेड़खानी के मुकदमें में वांछित अभियुक्त अच्छेलाल को किया गिरफ्तार

कुंभ राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन ठीक है. किसी भी तरह के वा-विवाद से बचें. परिवार में कुछ विवाद हो सकता है. किसी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो कि खास  होगी.  पत्नी का रिश्ता मधुर रहेगा. शाम को दोस्तों के साथ समय गुजारेंगे. किसी को आज उधार न दें.

मीन राशि: इस राशि के जातकों के लिए दिन ठीक रहेगा. आज अपने गुस्से पर काबू रखें, झगड़ा हो सकता है. बिजनेस नरम रहेगा. किसी बड़ी वस्तु से हाथ धो सकते हैं. लव लाइफ में तनाव हो सकता है. बड़ों के दखल से बात बन जाएगी. 


मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल को अवार्ड देकर किया गया पुरस्कृत व सम्मानित


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. purvanchalkhabar.co.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

No comments:

Post a Comment