Latest News

Wednesday, August 16, 2023

इन राशियों के परिवार में हो सकता है विवाद, जानें मेष से मीन का 16 अगस्त का राशिफल

वाराणसी: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 16 August, दिन बुधवार है. ये दिन गणेश जी को समर्पित माना जाता है. इस दिन इनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है.  ऐसे में आइये जानते हैं कि आज किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान. 



मेष राशि: इस राशी के जातको के लिए दिन बढ़िया रहने वाला है. आपकी सेहत ठीक रहेगी. बिजनेस ठीक ठाक रहेगा और लाभ होगा. आज आप नया काम शुरू कर सकते हैं. अटका हुआ काम पूरा हो सकता है. 

वृषभ राशि: इस राशी के जातको के लोगों के लिए दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आज फालतू के झगड़े में न पड़े, बात बढ़ सकती है. बिजनेस ठीक रहेगा. फैमिली में कुछ विवाद हो सकता है. धर्म के कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं.

मिथुन राशि: आज इन जातकों के लिए सावधानी का दिन है. ऑफिस में माहौल ठीक रहेगा. गाड़ी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें. छात्रों के लिए मेहनत का दिन है.  किसी खास काम के न बनने से आप परेशान हो सकते हैं.  परिवार में परिजनों का सहयोग मिलेगा. पुराने मित्र से मुलाकात होगी.

कर्क राशि: इस राशी के जातको के लोगों के लिए दिन मध्यम है. आज आप कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. कोई बड़ी डील या पार्टनरशिप मिल सकती है. परिवार में परिजनों का सहयोग मिलेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. धार्मिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं.

सिंह राशि: इस राशी के जातको के जातकों के लिए दिन मिला जुला रहेगा. सेहत और बिजनेस दोनों ठीक रहेंगे. आज का दिन कोई अच्छी खबर लेकर आएगा. आपसी मतभेद दूर होंगे. नया काम शुरू कर सकते हैं. नया वाहन आदि खरीद सकते हैं. कहीं पर निवेश भी कर सकते हैं.

कन्या राशि: इस राशी के जातको के जातकों के लिए दिन उतार चढ़ाव वाला रहेगा. कोर्ट-कचहरी के काम में आपको नुकसान हो सकता है. बिजनेस में बड़ा जोखिम न लें अन्यथा नुकसान होगा. आज किसी विवाद में न फंसे. अपनी वाणी में संयम रखें. लव लाइफ में तनाव हो सकता है.

तुला राशि: इस राशी के जातको के लिए दिन ठीक नहीं रहेगा. शाम को बुरा समाचार प्राप्त होगा. वाहन चलाते समय सावधानी रखें, दुर्घटना हो सकती है.आपको व्यापार में घाटा हो सकता है. परिवार पत्नी से संबंध अच्छे रहेंगे. शाम को थकान महसूस करेंगे.

वृश्चिक राशि: इस राशी के जातको के लिए दिन ठीक ठाक रहेगा. आज सोचे हुए काम पूरे होंगे, जिसके कारण मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार में लाभ की स्थिति रहेगी. लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा.  परिवार में मांगलिक कार्य के अवसर आएंगे.

धनु राशि: इस राशी के जातको के लिए दिन मध्यम रहेगा. नया वाहन या मकान आदि खरीद सकते हैं. परिवार के साथ समय गुजारेंगे. सेहत का ख्याल रखें.  अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से लाभ मिलेगा. कारोबार में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

मकर राशि: इस राशी के जातको के लोगों के लिए दिन थोड़ा उथल-पुथल वाला रहेगा. स्वास्थ्य के कारण आर्थिक स्थिति से संघर्ष रहेगा. फैमिली में कोई अप्रिय घटना घट सकती है. आज किसी को उधार न दें. व्यापार में नुकसान हो सकता है. पत्नी से मतभेद हो सकता है.

कुम्भ राशि: इस राशी के जातको के लिए दिन ठीक ठाक है. घर-परिवार और कारोबार को लेकर चिंता रहेगी. आज ऑफिस में थोड़ा तनाव का माहौल रहेगा. विरोधी वर्ग सक्रिय रहेगा. बिजनेस में थोड़ा नुकसान हो सकता है. परिवार के लोग आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे. गाड़ी चलाते समय सावधान रहें. मां की सेहत का ख्याल रखें, तबीयत बिगड़ सकती है.

मीन राशि: इस राशी के जातको के जातकों के लिए  दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा. सेहत की बात करें तो, कल आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा खराब हो सकता है.इसीलिए अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें. व्यापार में कोई बड़ा सौदा या अनुबंध मिलेगा. परिवार में मांगलिक कार्य के अवसर आएंगे. शाम को आप परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं. अपनी संतान के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा सा संतुष्ट रहेंगे.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. Purvanchalkhabar.co.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

No comments:

Post a Comment