Latest News

Tuesday, August 22, 2023

वाराणसी व्यापर मंडल ने बंधक को बचाने के लिए एसीपी अतुल अंजन त्रिपाठी तथा क्राइम ब्रांच के प्रभारी को किया सम्मानित

वाराणसी: व्यापार मंडल के टीम द्वारा दिनांक 21 3 2023 दिन सोमवार को केंट एसीपी तथा क्राइम ब्रांच के प्रभारी को सम्मानित किया गया. 


इन राशि के जातकों को हो सकती है आर्थिक परेशानी, सभी राशियों का ऐसा बीतेगा दिन

आपको बतादें कि एक सनसनी खेज घटनाक्रम में दो बदमाशों ने रविवार को दिनदहाड़े एक बैंक कर्मी के घर में घुस गए और पहले उनके ढाई साल की बच्ची और पत्नी को बंधक बना लिया. बदमाश उनको छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए की रकम मांग रहे थे केंट एसीपी सादी वर्दी में चाचा बन कर घर के अंदर गए. 

एसीपी कैंट अतुल अंजन त्रिपाठी ने बहुत होशियारी के साथ अपने अधिकारियों के नेतृत्व में बच्चे और उसके मां को सकुशल बचाया इसके लिए व्यापारी बहुत प्रसन्न है. व्यपरिउओन ने कहा कि हम लोगों को लगता है कई वर्षों के बाद ऐसी घटना हुई है और पुलिस ने इसका डेढ़ घंटे में पर्दा फाश कर दिया. 

शशिप्रताप सिंह ने ओमप्रकाश राजभर को पाखंडी बताते हुए उन्हें समाज से बहिष्कृत करने की अपील की

इसके लिए पुलिस कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर सब बधाई के पात्र हैं उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं सावन के मेले में इतनी व्यस्तता और जी-20 के व्यस्तता के बावजूद उन्होंने जिस तत्परता के साथ कार्य किया उसके लिए कैंट एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी और क्राइम ब्रांच प्रभावी सुनील वर्मा को वाराणसी व्यापार मंडल की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दिया जाता है. 

वाराणसी व्यापार मंडल की टीम अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में माला पहना के पुष्प गुच्छ देकर अधिकारियों को सम्मानित किया इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारी मौजूद थे जिसमें प्रमुख रूप से महामंत्री कविंद जायसवाल, मनीष गुप्ता, राजीव वर्मा, अरविंद जायसवाल, मनोज खन्ना, संजू केसरी, कृष्णा जायसवाल, गुड्डू खान, राहुल जायसवाल, विक्की इत्यादि लोग मौजूद थे

स्वास्थ्य विभाग सक्रिय, जनमानस को भी जागरूक व सतर्क रहना जरूरी – सीएमओ

No comments:

Post a Comment