जौनपुर: जनता इण्टर कालेज रतनूपुर जौनपुर की छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन पर्व बहन-भाई के बजाय बहन-बहन को रक्षा-सूत्र बाॅध, हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या रजनी द्विवेदी ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
छात्राओं ने सरस्वती वंदना के बाद प्रधानाचार्या को रक्षा-सूत्र बांधा तत्पश्चात छात्राओं ने एक दूसरे को रक्षा-सूत्र बाॅधा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या रजनी द्विवेदी ने कहा कि मेरे द्वारा इस विद्यालय की छात्राओं में डाले गए संस्कार का प्रतिफल है कि इस विद्यालय की छात्राओं द्वारा अनूठे अंदाज में रक्षाबंधन पर्व बहन-बहन को रक्षा-सूत्र बाॅधकर समाज को एक नया संदेश देने का प्रयास किया है कि जब हम नारियाँ देश प्रहरी बनकर देश की सीमाओं की सुरक्षा कर सकतीं हैं.
लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने नकबजनी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि इसरो में वैज्ञानिक बन चन्द्र यान-3 की सफल लैंडिंग की हिस्सा बन सकती हैं तो अपने बहन की रक्षा क्यों नहीं कर सकती। इस अनूठे पर्व के मनाने व इसके पीछे छिपे संदेश पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नेहा मिश्रा, उप जिलाधिकारी केराकत जौनपुर ने कहा कि अब समाज में लैंगिक भेदभाव का कोई स्थान नहीं रह गया है।
देशी गाय की खरीद पर परिवहन और बीमा का खर्च उठाएगी योगी सरकार
छात्राओं ने इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने माता-पिता को भी संदेश देने का प्रयास किया है कि बेटे की चाहत में हम बहनों की संख्या वृद्धि के स्थान पर हमें उचित शिक्षा देने का प्रयास करना चाहिए ताकि आर्थिक रूप से समृद्ध बनकर राष्ट्र, समाज, परिवार व माॅ-बहनों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभा सकूँ।
हर जिले में बनेंगे साइबर क्राइम थाने, अपराध पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री ने बनाई रणनीति
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरली पाल (विद्यालय में स•अ• व सह कार्यवाह, आर•एस•एस• काशी प्रान्त) व संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता राजेश सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रवक्ता मदन गोपाल, जयशंकर, सुनील, देवेन्द्र प्रताप नारायण, सतीश कुमार सिंह व सुनील कुमार तथा सहायक अध्यापक देवेन्द्र प्रताप, संतोष, प्रेमचन्द, नागेश व वीरेन्द्र बहादुर प्रमुख रूप से रहे। उपस्थित सभी के प्रति प्रधानाचार्या रजनी द्विवेदी ने आभार प्रकट किया।
फूलपुर पुलिस ने मोबाइल की दुकान में नकबजनी कर चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
No comments:
Post a Comment