वाराणसी: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत A/104 समवाय द्रुत कार्य बल की टुकड़ी ने स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों एवं स्टाफ के साथ मिल कर " हर घर तिरंगा" की मुहिम को सफल बनाया इस अवसर पर A/104 समवाय के कंपनी कमांडर रमन डौथाल निरी/जीडी अभिमन्यु कुमार नरसीदास व एम एस यादव (रिटायर्ड कैप्टन) व अन्य जवानों ने लोगो के बीच जाकर सैकड़ों तिरंगों का वितरण किया।
सीएमओ ने क्षय रोगियों से जाना उपचार व पोषण का हाल
इस कार्यक्रम के अंतर्गत A/104 समवाय द्रुत कार्य बल की टुकड़ी के साथ स्कूल विद्यार्थी व स्टाफ ने आस पास क्षेत्र में रैली का आयोजन किया। जिससे वहा के स्थानीय नागरिकों ने भी राष्ट्र प्रेम के साथ राष्ट्रहित व देशप्रेम का संकल्प लिया।
दुर्गाकुंड शहरी सीएचसी से हुई बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत
No comments:
Post a Comment