Latest News

Wednesday, August 2, 2023

आपरेशन दृष्टि के तहत कैण्ट थाना क्षेत्र के होटल व्यवसायियों के द्वारा46 कैमरे उपलब्ध कराये गये

वाराणसी: दिनांक 01.08.2023 को आपरेशन दृष्टि के तहत थाना कैण्ट क्षेत्र के होटल व्यवसायियों के द्वारा कुल 46 कैमरे (एन.वी.आर, मॉनीटर आदि) उपलब्ध कराये गये है। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु पुलिस महानिदेशक उ.प्र. के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान "आपरेशन दृष्टि' को सफल बनाने हेतु थाना कैण्ट क्षेत्र के होटल व्यवसायियों की मीटिंग बुलाई गयी थी. 



जिसमें अभियान आपरेशन दृष्टि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी थी एवं उससे होने वाले लाभ व उद्देश्य के बारे में बताया गया था। उक्त के क्रम में होटल व्यवसायियों के सहयोग से कुल 46 कैमरों (एन.वी.आर., मॉनीटर आदि) को 17 ब्लाइंड स्पॉट पर अपराध के रोकथाम के लिए उपलब्ध कराये गये। कैमरों का कण्ट्रोल रूम थाना कैण्ट में स्थापित किया जायेगा। 

उपरोक्त अभियान को सफल बनाये जाने हेतु किये गये योगदान के लिए होटल व्यवसायियों एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट, प्र0नि0 कैण्ट, चौकी प्रभारी नदेसर का पुलिस आयुक्त द्वारा प्रशंसा किया गया।

No comments:

Post a Comment