वाराणसी: चिरईगांव गौराकला (अराजी नेवादा) स्थित हरीबन्धु इंटर नेशनल स्कूल में बुधवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों छात्राओं ने सामूहिक नृत्य, स्वागत गीत, देशभक्ति गीत, नाटक इत्यादि की मनमोहक प्रस्तुति कर छात्र छात्रों ने अतिथियों का दिल जीत लिया। छात्रों को ट्रेडप्लेजर्स, शूटर्स, बैटलर्स और स्ट्राइकर्स सहित चार सदनों में बांटकर हेड ब्याय और हेड गर्ल का चयन कर पद गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान से अपराधों पर अंकुश लगाने में मिल रही है सफलता - एसीपी राजकुमार
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसीपी सारनाथ राजकुमार सिंह कहा कि अपने कर्मो को लगन और निष्ठा से करने वाले लोग अपनी मंजिल तक का सफर तय करते हैं। अनुशासन, कर्तब्यनिष्ठा, दायित्व बोध, दूसरों के प्रति सम्मान एक अच्छा विद्यार्थी होना प्रमाणित करता है। इसके साथ ही उन्होंने महिला महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय आते जाते समय रास्ते में अथवा किसी कार्य स्थल पर कहीं कोई मनचला आपको परेशान करता है तो कदापि घबराने की जरूरत नहीं है।बल्कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए टोल फ्री 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1090, 108,112, इत्यादि नम्बरों पर जानकारी दें। जिसमें जानकारी देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाता।
फिर सामने आया कोरोना का नया वेरिएंट 'एरिस', जानिए क्या हैं लक्षण?
उन्होंने कहा कि जागरूकता आपका हथियार है जिसके परिणामस्वरूप घरेलू हिंसा, रेप, यौन उत्पीडन में कमी आयी है। विशिष्ट अतिथि विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस एन यादव ने चयनित हेड व्याय, हेड गर्ल्स छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा जीवन में नेतृत्व क्षमता होना आवश्यक है। जिसकी हर क्षेत्र में आवश्यकता है वो चाहे खेल,शिक्षा, समाज का दायित्व हो सभी क्षेत्रों में एक कुशल नेतृत्व कर्ता की आवश्यकता होती है।
चौबेपुर पुलिस ने तीन पशु तस्करों को किया गिरफ़्तार
साथ ही साथ चेयरमैन डॉ एस एन यादव ने कहा कि यह हमारे स्कूल का दायित्व है कि जो भी छात्र या छात्राए यहा पढ़ते है उनको सुरक्षित और सतर्क रह हर पढ़ने और आगे बढ़ने के साथ साथ अच्छे और बुरे का भी फर्क मालूम होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए जो भी जरुरी कदम होगा हम वह जरुर उठाएंगे ताकि यह बच्चे आगे चल कर जिस भी कालेज में जायेंगे वहा हमारे स्कूल का नाम रोशन करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण प्रभारी चौबेपुर मीनू श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य जया सिंह, डायरेक्टर शशिबाला यादव, प्रबंधक अजय उर्फ पिन्टू यादव, पीयूष सहित शिक्षक एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
जैतपुरा पुलिस ने मुहर्रम ताजिया के दौरान उपद्रव की घटना से जुड़े आरोपित को गिरफ्तार कर लिया
No comments:
Post a Comment