Latest News

Saturday, August 5, 2023

मणिपुर में 3 लोगों की हत्या के बाद बिगड़े हालात, ड्रोन, बमों और गोलियों से हमला कर रहे उग्रवादी

मणिपुर: हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. बीती रात हुई हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घरों में आगजनी की गई है. इस हिंसा के बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए हैं. शनिवार सुबह भी विष्णुपुर के क्वाक्टा इलाके से जबरदस्त फायरिंग हो रही है. पुलिस भी जवाबी कार्रवाई कर रही है.


यह गोलीबारी कुकी बहुल पहाड़ी इलाके से हो रही है. पहाड़ी इलाकों से बम और ड्रोन से हमला किया जा रहा है. भीषण फायरिंग की यह घटना फायर जोन में मौजूद 'आज तक' के कैमरे में भी कैद हुई है. मणिपुर पुलिस, सीडीओ, कमांडो जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. 

बिष्णुपुर में हुई हिंसा कर बाद लोगों में गुस्सा है. इस बीच मणिपुर में एक कमांडो को हेड इंज्यूरी हुई है और उसकी स्थिति काफी क्रिटिकल बनी हुई है. कमांडो को बिष्णुपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यहां महिलाओं में काफी रोष व्याप्त हैं और महिलाएं सड़क पर बैठकर प्रोटेस्ट कर रही हैं. यहां अर्द्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है.

दरअसल बीती रात विष्णुपुर में 3 स्थानीय लोगों की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं.पहाड़ी इलाकों से आए ड्रोन को पुलिस और स्थानीय हथियारबंद ग्रामीण मार गिराने की कोशिश कर रहे हैं. सीमा पर स्नाइपर और कमांडो तैनात किए गए हैं.


No comments:

Post a Comment