वाराणसी: पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0-0238/2023धारा 379/411/413 भादवि थाना सिगरा कमि0 वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तों विष्णु केसरी पुत्र संजय केसरी निवासी म0न0 सी0 14/159-1713CL जवाहर नगर सोनिया थाना सिगरा जनपद वाराणासी उम्र 18 वर्ष और गोलू निगम पुत्र श्रवण प्रसाद, निवासी किराये का मकान विजय विश्वकर्मा जवाहर नगर सोनिया थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष को एसपी कटरा सोनिया रोड थाना सिगरा वाराणसी से दिनांक 27.08.2023 को समय 14.30 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
जनता इण्टर कालेज रतनूपुर जौनपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अनूठा रक्षाबंधन महोत्सव
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में राजू
सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा, उ0नि0 प्रभाकर सिंह चौकी प्रभारी सोनिया थाना
सिगरा, उ0नि0
सत्यम तिवारी थाना सिगरा, उ0नि0 बुद्धराज थाना सिगरा, का0 अनूप कुशवाहा थाना सिगरा, का0मृत्युंजय सिंह थाना सिगरा, का0 अमित यादव थाना सिगरा, का0 मंजीत कुमार थाना सिगरा, का0 विनोद कुमार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment