वाराणसी: नेशनल पार्टी के अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने देश के बाहर रहकर बयान जारी कर बताया कि पूर्वांचल में एक कुपोषित पार्टी है जिसके अध्यक्ष जातियो पर प्रहार कर जाति जाति की लड़ाई कराना चाहते है जिससे दो समुदायों में गृह युद्ध हो और अपनी राजनीति चमकाये।
स्वास्थ्य विभाग सक्रिय, जनमानस को भी जागरूक व सतर्क रहना जरूरी – सीएमओ
उन्होंने कहा कि यादव समाज के ऊपर दी गई टिपण्णी निंदनीय है इससे आपसी भाई चारे में खटास पैदा होगी राजभर समाज की नेतागिरी करने वाले पागल धृतराष्ट्र समाज पार्टी चलाने वाले कभी राजपूतों को, कभी ब्राह्मणों को, कभी कोइरी कुर्मी को अब यादवों पर टिपण्णी कर उकसाने का चाल चरित्र बना रहे है।
क्यों इसरो शाम को करा रहा चंद्रयान-3 की लैंडिंग, क्या चांद की सतह पर अंधेरे में उतरेगा?
यादव और राजभरों में वैमनष्यता फैलाने का प्रयास करने में लगे है जो कि अपने जाति में अपनी पैठ गंवा चुके है मार झगड़ा कराकर जमीन तलास रहे है। ये धृतराष्ट्र राजभर महापागल के श्रेणी में आ गये है ऐसे नेताओं का समाज से बहिष्कृत करने का समय आ गया है।
भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी को पितृ शोक
ऐसे नेताओं को नजरअंदाज कर आपसी भाई चारा बनाये रखने की जरूरत तथा विधानसभा अध्यक्ष से नेशनल पार्टी मांग करती है कि जो आपसी मतभेद नक्सलभेदी बयान दे उसको बर्खास्त किया जाए।
No comments:
Post a Comment