Latest News

Wednesday, August 2, 2023

एन०डी०पी०एस० एक्ट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त शनि को रोहनिया पुलिस ने किया गिरफ़्तार

वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के मादक पदार्थों की अवैध बिक्री, अपराध की रोकथाम व वांछित / फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शनि कुमार जायसवाल पुत्र आनन्द कुमार जायसवाल निवासी जमुआ बाजार थाना कछवां जनपद मिर्जापुर को गांधी तिराहा थाना रोहनिया से दिनांक 31.07.2023 को समय करीब 23.40 बजे गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।



पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मैं व मेरे दो अन्य साथी रियासत पुत्र अलाउद्दीन निवासी कचनार
थाना राजातालाब जनपद वाराणसी व सिराज हाशमी पुत्र मुमताज निवासी कचनार थाना राजातालाब जनपद वाराणसी, मिलकर बिहार से गांजा मंगाकर यहां बनारस में अलग-2 स्थानों पर पुडिया बनाकर बेचते है और उसी के पैसे से अपना जीवन यापन करते है। दिनांक 29.06.2023 को हम लोग बिहार से गाजा मंगाया था जिसे हाईवे पर उतरवाने के बाद पण्डितपुर मोड गुप्ता की दुकान के सामने से ले जाने के लिये साधन का इन्तजार कर रहे थे। उसी समय पुलिस को आता देख हम लोग वहां से भागने लगे। मैं वहां से भागने में कामयाब हो गया लेकिन बाद में मुझे जानकारी हुई कि मेरा एक साथी सिराज हासमी गाजा के साथ पकड़ा गया है परन्तु आप लोगों द्वारा अब में पकड़ लिया गया।


गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम में उ0नि0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना रोहनिया, हे0का0 बनवीर सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment