वाराणसी: पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 1 मु0अ0सं0-148/23 धारा 379/411/413/414 भा0द0वि0 व 2 मु0अ0सं0- 285/2020 धारा 379/411/413/414 भा0द0वि0 से संबधित वांछित अभियुक्तों रिकू गौड पुत्र प्यारे लाल गौड निवासी भवानीपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी और शशि कन्नौजिया पुत्र केशव प्रसाद कन्नौजिया निवासी भवानीपुर राजातालाब जनपद वाराणसी को दिनांक 04.08.2023 को समय करीब 06.00 बजे मोहन सराय ओवर ब्रीज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से उपरोक्त मुकदमों में चोरी गयी 02 अदद मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछताछ-पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तगण ने बताया कि हम दोनों आपस में मित्र हैं और यह सुपर स्पेलेण्डर मोटर साइकिल UP65CY6962 को हम लोगों ने दिनांक 15-05-2023 को कन्नाडाड़ी गाँव में एक शादी थी वहीं से इस गाड़ी को चुराया था तथा इस दूसरी सुपर स्पेलेण्डर मोटर साइकिल UP65CY6989 को हम दोनो ने राजातालाब तहसील से लगभग 03 साल पहले चुराया था, जिसे हम दोनो लोग आपस मे चोरी छुपे चलाया करते थे। आज इन दोनो मोटर साइकिलो को हम लोग शहर की तरफ ले जाकर राह चलते लोगों बेचने वाले थे कि आप लोगों ने हमे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि० विद्यासागर थाना रोहनिया, उ0नि0 अभिषेक कुमार प्रजापति थाना रोहनिया, हे0का0 चन्द्रशेन सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
No comments:
Post a Comment