वाराणसी: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में दिनांक 03.08.2023 को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी डॉ0 अभिषेक के निर्देशन में बनारस-वाराणसी के मध्य लहरतारा वाराणसी स्थित समपार संख्या 2A के पास एम्बुश चेक किया गया।
एम्बुश चेक के दौरान गाड़ी संख्या 11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस में यात्रियों द्वारा चेन पुलिंग किया गया। चेन पुलिंग करने वाले 01 व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ लिया गया तथा गेट पर उतर कर न्यूसेंस पैदा करने वाले अन्य 24 व्यक्तियों को न्यूसेंस पैदा करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध बल पोस्ट पर मुअस 482/23 अंतर्गत धारा 141 रेल अधिनियम व 483/23 से लगातार 506/23 सभी अंतर्गत धारा 145 रेल अधि. पंजीकृत किया गया।
कुल 25 अभियुक्तो को अपर न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के कैंप कोर्ट वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय के समक्ष पेश किया गया। सभी को अर्थदंड से दंडित किया गया। सभी के द्वारा जुर्माने की राशि जमा करने पर सभी को वहीं से छोड़ दिया गया। जुर्माने की कुल राशि 11000 हुई। अभियान के दौरान सब कुछ सामान्य रहा। उक्त अभियान में प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल बनारस परमेश्वर कुमार, निरीक्षक मंडल रिज़र्व वाराणसी सतीश चंद्रा एवं सहायक उप निरीक्षक वाराणसी सिटी शशिकांत राय ने अपने कुल 25 स्टाफ के साथ अभियान में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment