Latest News

Sunday, August 13, 2023

रेल संरक्षा आयुक्त ने बनारस स्टेशन एवं बनारस स्टेशन पर उपलब्ध ART व ARME का गहन निरीक्षण किया

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालन में संरक्षा एवं यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से  रेल संरक्षा आयुक्त (Commissioner Railway Safety) सेण्ट्रल सर्किल मुंबई मनोज अरोड़ा ने 12 अगस्त,2023 को बनारस कोचिंग डिपो, बनारस स्टेशन एवं बनारस स्टेशन पर उपलब्ध दुर्घटना राहत यान (ART) व मेडिकल राहत यान (ARME) का गहन निरीक्षण किया।


आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बरेका में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर जे चौधुरी, वरिष्ठ मंडल इंजिनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रथम रजत प्रिय, कोचीन डिपो अधिकारी विनीत रंजन सहित समस्त शाखा अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोड़ा ने अपने निरीक्षण का आरम्भ बनारस कोचिंग डिपो से वृक्षारोपण के साथ किया। उन्होंने  बनारस कोचिंग डिपो का गहन निरीक्षण किया और कार्यरत कर्मचारियों की सेफ्टी के मुकम्मल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कोचिंग डिपो में अनुरक्षित किये जाने वाले रैकों,में सभी प्रकार के सेफ़्टी मेजर्स  का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आधुनिक एल0एच0बी0 कोंचों में स्मोक डिटेक्टर,फायर डिटेक्टर और अलार्म का परीक्षण किया और दुरुस्त पाने पर संतोष व्यक्त किया। 

चौबेपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट मे वांछित व रु.10,000/- का इनामिया अभियुक्त राकेश राजभर को किया गिरफ़्तार

उन्होंने अनुरक्षित होने वाले गाड़ियों के रैकों के समयबद्ध अनुरक्षण की जानकारी ली साथ ही कोचिंग डिपो  में कार्यरत कर्मचारियों का संरक्षा ज्ञान एवं नए संरक्षा सुधारों के प्रति ज्ञान को परखा। उन्होंने कोचिंग डिपो  में किये जाने वाले रैकों के अनुरक्षण की गुड़वत्ता के स्तर को परखा और सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने कोचिंग डिपो  में कार्यरत कर्मचारियों को संरक्षा के प्रति सदैव उत्तरदायी रहने की शपथ भी दिलाई गयी। इस दौरान कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण की समीक्षा की गयी संरक्षा की दृष्टि से कर्मचारियों के ज्ञान पर संतोष व्यक्त किया।

तदुपरान्त वे बनारस स्टेशन पहुँचे और बनारस स्टेशन यार्ड का गहन संरक्षा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बनारस स्टेशन पर रुट रीले इंटरलॉकिंग, सेंसर युक्त डाटा लॉगर, सेंसर युक्त फ़ाउलिंग मार्क, ट्रैक आक्यूपेशन डिटेक्शन, कलर लाइट सिगनल, रीले रूम, आई पी एस रूम एवं विद्युत वितरण प्रणाली बैटरी रूम, पॉइंट एण्ड क्रासिंग का गहन निरीक्षण किया और उपकरणों के समयबद्ध अनुरक्षण की जानकारी ली साथ ही बनारस में कार्यरत संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों का संरक्षा के प्रति ज्ञान परखा। संरक्षित यातायात प्रबंधन हेतु इंजीनियरिंग, सिगनल, ऑपरेटिंग विभाग के संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों की सक्षमता प्रमाण पत्र एवं पीरियाडिकल मेडिकल परिक्षण रिपोर्ट की जाँच की गयी। इसके साथ ही स्टेशन सेक्शन में संस्थापित बर्थिंग ट्रैकों, पॉइंट मशीनों, सिगनलों, पैदल उपरिगामी पूल की ऊँचाई एवं अप्रोच, प्लेटफार्म लेंथ क्लियरेंस, फायर एलार्म, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, पॉइन्ट क्रासिंग तथा विभिन्न उपकरणों की फेल सेफ साइड प्रणाली आदि का गहन निरीक्षण करते हुए संरक्षा की समीक्षा की और सम्बंधित को निर्देश दिए। 

निरीक्षण के अंत में उन्होंने  बनारस स्टेशन पर रखी हुई दुर्घटना राहत यान(ART) एवं दुर्घटना राहत मेडिकल यान (ARME) का गहन निरीक्षण किया तथा उसमें उपलब्ध विभिन्न उपकरणों एवं आवश्यक मेडिसिन  की एक्सपायरी एवं गुड़वत्ता की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने दुर्घटना राहत यान के  कर्मचारियों को संरक्षा के प्रति सदैव उत्तरदायी रहने की शपथ भी दिलाई। 

अधीर रंजन चौधरी के भाषण से नीरव मोदी और अंधे राजा वाली लाइन हटाई गई, विपक्ष विरोध प्रदर्शन की तैयारी में

No comments:

Post a Comment