Latest News

Friday, August 18, 2023

राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव, यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय का दावा

वाराणसी: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने यूपी में बड़ा बदलाव करते हुए जहां अजय राय को कमान सौंपी. वहीं अब राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की बात सामने आ रही है. ये  दावा किसी और ने नहीं बल्कि नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने ही किया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे.


वाराणसी विद्युत विभाग 6(वीं) डिविजन की एक नई पहल हुई उजागर

यही नहीं प्रियंका गांधी को लेकर नए अध्यक्ष अजय राय ने कहा की उनकी जहां से इच्छा चुनाव लड़ने की होगी तो वहीं से लड़ेंगी. प्रियंका चाहें तो वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं. हमारा एक-एक कार्यकर्ता उनके लिए जान लगा देगा. वहीं इस दौरान नए अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी जमकर हमला बोला, उन्होंने कहा '' वह 13 रुपये किलो चीनी दिलवा रहीं थी अब कहां हैं.''

क्या एक बार फिर होगा कांटे का मुकाबला
आपको बता दें कि अमेठी कांग्रेस की सीट रही थी लेकिन साल 2019 के चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के किले में सेंध लगा दी थी. अमेठी लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने हराया था. अमेठी लोकसभा सीट कांग्रेस की पारवारिक सीट रही है. इस सीट से संजय गांधी, पूर्व पीएम राजीव गांधी, सोनिया गांधी भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी भी लगातार तीन बार सांसद रह चुके हैं.


पूर्व विधायक एवं प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

आपको बतादें कि इस समय राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से सांसद हैं. राहुल गांधी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सीपीआई के पीपी सुनीर को लाखों वोटों के अतंर से हराया था. अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान से सियासी चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है. दरअसल भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी जिस तरह सियासी मुद्दों को उठा रहे हैं, उसे देखते हुए इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. इससे एक ओर जहां वह पार्टी कैडर को जमीन पर संघर्ष का संदेश देंगे वहीं उत्तर प्रदेश में संगठन को खड़ा करने में भी मदद मिलेगी. हाल ही में मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता को फिर से बहाल किया गया है. उन्होंने मानहानि के मामले में दो साल की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद उनकी सांसदी को अयोग्य घोषित किया गया था.

लोटस अकेडमी ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

No comments:

Post a Comment