Latest News

Wednesday, August 2, 2023

महादेव पीजी कॉलेज में नवागत छात्रों के स्वागत में हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम

वाराणसी: शिक्षा के जरिए घोर अंधकार को मिटाकर सतत विकास किया जा सकता है। शिक्षा ही वह हथियार है जिससे गरीबी के दानव को हटाया जा सकता है। उक्त बातें महादेव पीजी कॉलेज में आयोजित नव प्रवेशी छात्र, छात्राओं के स्वागत में आयोजित "अभिविन्यास" कार्यक्रम में बोलते हुए कालेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि कॉलेज में इस वक्त कुल 52 विषयों की पढ़ाई बेहद अनुशासन के साथ हो रही है। लगभग सात हजार से अधिक छात्रों वाले महादेव पीजी कॉलेज में कुशल प्रवक्ताओं की बड़ी टीम बच्चों को शिक्षित करने के साथ उनके सतत विकास में जुटी हुई है। 



उन्होंने बताया कि इस वर्ष कॉलेज के कई बच्चों ने रेलवे, सेना, पुलिस समेत तमाम संस्थाओं में नौकरी प्राप्त की जो हमारे लिए गर्व की बात भी रही है। कॉलेज में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चे खेल के साथ तमाम अभिरुचि में अपने कौशल के बलबूते ही काशी के साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस दौरान खेल प्रवक्ता डॉ. भीम शंकर मिश्र ने बताया कि कॉलेज के सैकड़ों छात्र कबड्डी, खो-खो, कुश्ती समेत तमाम प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर पूरे पूर्वांचल में अपना नाम रोशन कर रहे। इस कालेज के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय पटल पर भी पहुंच चुके हैं। पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकनाथ पांडेय ने जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन कोर्स में रोजगार के असीम अवसर बताये। 

उन्होंने कहा कि मास कम्युनिकेशन कोर्स करने वालों के लिए भारतीय रेल से लेकर भारत सरकार व राज्य सरकार के सूचना विभाग, पीआईबी , अर्ध सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में पब्लिक रिलेशन ऑफीसर की नियुक्ति के अनगिनत रोज़गार के अवसर मिलते हैं। इस कोर्स को करने से बड़े मीडिया प्रतिष्ठानों और फिल्म जगत, विज्ञापन जगत के रास्ते भी खुल जाते हैं। डॉक्टर पांडेय ने बीसीए, समाज कार्य, बीएफए कोर्स के भी तमाम फायदे गिनाए। संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मारूत नंदन मिश्र ने कॉलेज के अनुशासन और रीत ,नीति के सिद्धांतों पर विस्तार से चर्चा की। 

धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दया शंकर सिंह ने किया। कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण संचालन अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव मिश्र ने किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रथम महिला सीमा सिंह, कृषि विकास अधिकारी कैलाश मौर्य, डॉक्टर संजय मिश्र, डॉक्टर मोहन सिंह, डॉक्टर धीरेंद्र तिवारी,डॉक्टर शशि पांडेय, डॉक्टर नेहा , डॉक्टर गौतम सक्सेना, डॉक्टर अवधेश सिंह, डॉक्टर विजय कुमार, डॉक्टर स्वतंत्र प्रकाश, अबरार अहमद, सन्तोष राम, अवनीश सिंह बेचू, विकास सिंह, आरडी यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे। इस दौरान संगीत विभाग के बच्चों ने कई मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

No comments:

Post a Comment