वाराणसी: दिनांक 05/08/2023 को वार्ड-95 काजी सादुल्ला पुरा वाराणसी की पार्षद फरज़ाना द्वारा जलकल विभाग उत्तरी ज़ोन कचहरी वाराणसी में जलकल विभाग नगर निगम वाराणसी में व्याप्त वित्तीय अनियमितता अनुशासनहीनता तथा सेक्रेसी भंग करने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। साथ मे कांग्रेस पार्टी वाराणसी के महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे तथा कग्रेस पार्षद दल के नेता गुलशन अली भी मौजूद थे।
पार्षद फरज़ाना का आरोप है कि जलकल विभाग के लिपिकों द्वारा डिमांड रजिस्टर मे छेड़-छाड़ कर भारी मात्रा में वाटर टैक्स में कमी की जाती है और उपभोक्ताओं से अवैध वसूली कर बिल को जमा करा दिया जाता है। जिससे जलकल विभाग के राजस्व की हानि हो रही है। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गयी तो जैतपुरा के लिपिक नागेन्द्र शर्मा द्वारा सेक्रेसी को भंग करते हुए उपभोक्ताओं को सीधे पार्षद का नाम बता दिया गया कि आपकी पार्षद आपका काम करने से मना कर रही है जिस कारण उपभोक्ताओं का कोपभाजन पार्षद को होना पड़ा। पार्षद द्वारा लिपिक के विरुद्ध सेक्रेसी भंग करने अनुशासनहीनता वित्तीय अनियमितता तथा डिमांड रजिस्टर में छेड़-छाड़ का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्यवाही करने का पत्र अधिशासी अभियंता जलकल विभाग उत्तरी ज़ोन वाराणसी को सौंपा।
वहीं दूसरी तरफ डिठोरी महाल के पार्षद विनय शादेजा द्वारा बताया गया की मेरे वार्ड में गंदा पानी आ रहा है, सीवर ओवरफ्लो कर रहा है तथा चैम्बर ध्वस्त पड़े है और मेरे वार्ड की जेई ठीक से पार्षद से बात नही कर रही है। पार्षद गुलशन अली ने छः मुहानी जैतपुरा वाराणसी पर रोजाना सीवर का पानी लगने की बात कही तथा इस समस्या के समाधान के लिए खिड़कियाघाट स्थित एस टी पी की क्षमता को बढ़ाने की बात कही। इन सब बातो को अधिशासी अभियंता द्वारा संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। धरना में महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे पार्षद गुलशन अली पार्षद विनय शादेजा पूर्व पार्षद रमज़ान अली पार्षद पति बेलाल अहमद विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह राज खान एकराम खान आरिफ जमाल आदि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment