Latest News

Saturday, August 26, 2023

एक बार फिर चला वाराणसी विकास प्राधिकरण का जेसीबी, कॉलोनाइजरों में हड़कंप

वाराणसी: विकास प्राधिकरण की टीम ने बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए निर्मित हो रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी मशीन लगाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया। इससे बिल्डरों और कोलोनिजरों में खलबली मची हुई है 


लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन में भीषण आग, 10 लोगों की मौत; आग लगने का कारण आया सामने

आपको बता दें कि शिवपुर वार्ड के महादेवपुरम कॉलोनी, कानुडीह मौजा में लगभग पांच बीघा में मंटू राजभर की ओर से बिना ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर जोनल अधिकारी श्री प्रकाश कुमार के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। जेसीबी मशीन लगाकर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करा दी गई। 

 सपा नेता के बेटे रूद्र प्रकाश कश्यप ने मनाया अपना नौवा जन्मदिन

वीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने लोगों से अपील किया कि विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करेंअन्यथा की दशा में प्राधिकरण की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे में मॉल एवं पार्सल यातायात की वृद्धि, अब व्यापारियों को मिलेगी उन्नत मॉल परिवहन सुविधा

No comments:

Post a Comment