Latest News

Thursday, August 10, 2023

शासन के निर्देश पर महादेव पीजी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने लिया "पंच प्रण"

वाराणसी: शासन के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर के प्रांगण में "पंच प्रण" की शपथ छात्र-छात्राओं संग कॉलेज के प्रवक्ताओं ने लिया। इसके पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एवं विशेष सचिव अमरनाथ उपाध्याय की ओर से सभी कॉलेजों को पत्र जारी किया गया था। 


हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

इसी के अनुपालन में बुधवार को महादेव पीजी कॉलेज प्रांगण में अमृत काल के पंच प्रण का शपथ लिया गया जिसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंग से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना का बोध कराना समाहित था। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने शपथ लिया कि विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा। गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। 

महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान से अपराधों पर अंकुश लगाने में मिल रही है सफलता - एसीपी राजकुमार

देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा और उसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा। मैं शपथ लेता हूं कि देश की एकता और एक जुटता के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा। राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और दायित्व का सदैव पालन करूंगा। देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूंगा। शासन के निर्देशानुसार आजादी की अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश, एवं हर घर तिरंगा अभियान का संपूर्ण देश में उत्सव की तरह आयोजित किया जाना है। 

फिर सामने आया कोरोना का नया वेरिएंट 'एरिस', जानिए क्या हैं लक्षण?

मेरी माटी मेरा देश अभियान हेतु शासनादेश बीते 31 जुलाई को जारी किए जा चुके हैं। आज शपथ लेते हुए भारत सरकार की वेबसाइट पर फोटो विवरण भी अपलोड करने हेतु निर्देश था। फोटो और विवरण अपलोड करने के बाद महादेव पीजी कॉलेज को सरकार की ओर से सर्टिफिकेट भी जारी किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह, कालेज की प्रथम महिला सीमा सिंह, प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह  डॉक्टर लोकनाथ पांडेय, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश सिंह, डॉक्टर मारुति नंदन मिश्रा, डॉक्टर गौरव मिश्र, डा.अमित बरनवाल, डॉक्टर नेहा शुक्ला , डॉक्टर ज्योति त्रिपाठी, डॉक्टर संजय मिश्रा , डॉ राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

चौबेपुर पुलिस ने तीन पशु तस्करों को किया गिरफ़्तार

No comments:

Post a Comment