वाराणसी: चिरईगांव समाजवादी पार्टी के अनुसांगिक संगठन लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव का चिरईगांव विकास खण्ड मुख्यालय के पास रिंग रोड चौराहे के पास सपा नेता अक्षय कुमार उर्फ बबलू प्रधान के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े व बैण्ड बाजे के की थाप पर थिरकते हुए जोरदार स्वागत किया।
लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहली बार सड़क मार्ग से लखनऊ से गाजीपुर स्थित अपने पैतृक गांव जा रहे थे। जानकारी होने पर वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व ग्राम प्रधान अक्षय कुमार उर्फ बबलू यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता फूल मालाओं के साथ रिंग रोड चौराहे पर उपस्थित रहे। उनके आते ही पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लादकर कर जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अभिषेक यादव ने कहा कि लोहिया वाहिनी पार्टी अनुशासित, और आंदोलनों में सबसे आगे रहने वाला पुराना संगठन है। आगामी लोकसभा चुनाव में सभीं बूथों पर संगठन के कार्यकर्ता अनुशासित होकर मजबूती के साथ पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाने का काम करें। समाजवादी पार्टी पूरे देश में दमदार तरीके से उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने गठबंधन को विजई बनाकर एन डी ए का देश से सफाया करेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राधाकृष्ण संजय यादव, संजय मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य रामधारी यादव,मनोज प्रधान, सूबेदार यादव,डा राम अवतार यादव, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment